नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि देश में चार अगस्त तक कोविड के डेल्टा प्लस स्वरूप के 83 मामले सामने आए. स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ( Minister of State for Health Bharati Pravin Pawar) ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सबसे अधिक महाराष्ट्र में 33, मध्य प्रदेश में 11 और तमिलनाडु में 10 मामले दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना टीके का आपात प्रयोग, जॉनसन एंड जॉनसन ने किया आवेदन
मंत्री ने बताया कि वायरस के 'जिनोमिकट डेटा' का विश्लेषण लगातार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्यों को नियमित रूप से इसका परामर्श भेजा जाता है कि वे जिनोमी सिक्वेंसिंग के लिए नमूने भेजें.
(पीटीआई भाषा)