ETV Bharat / bharat

24 घंटे में कोरोना के मामले दो लाख के पार, इन राज्यों में मिले 80 फीसदी से ज्यादा मरीज - महाराष्ट्र में कोरोना

देशभर में 24 घंटे में कोरोना के नए मामले रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,00,739 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 80 फीसदी से ज्यादा मरीज सिर्फ 10 राज्यों में हैं. कुल मामलों में से 30 फीसदी मामले अकेले महाराष्ट्र से हैं.

10 राज्यों में कोरोना का कहर
10 राज्यों में कोरोना का कहर
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 4:37 PM IST

हैदराबाद: कोरोना की दूसरी लहर देशभर में खतरे की घंटी बजा रही है. हर बीतते दिन के साथ नए मरीजों का आंकड़ा डराने वाला है. बीते 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आ चुके हैं. ये पहली बार है जब देश में कोरोना के मामले किसी एक दिन में 2 लाख के पार पहुंचे हैं. लेकिन देशभर से सामने आ रहे इन मामलों में से 80 फीसदी से ज्यादा मामले उन 10 राज्यों से हैं जहां कोरोना की दूसरी लहर सबसे ज्यादा कहर बरपा रही है. महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है जो सरकार के साथ-साथ आम लोगों की चिंताएं भी बढ़ा रहा है.

इन 10 राज्यों में कहर बरपा रहा कोरोना
इन 10 राज्यों में कहर बरपा रहा कोरोना

महाराष्ट्र

राज्यों के हिसाब से कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र टॉप पर है. पिछले साल कोरोना की पहली लहर में भी कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए थे. बीते 24 घंटे में ही अकेले महाराष्ट्र से 58,952 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 278 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 35,78,160 पहुंच गया है जबकि यहां कोरोना अब तक 58,952 लोगों की मौत की वजह बन चुका है. इस वक्त महाराष्ट्र में 6,13,635 पॉजीटिव केस हैं.

कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए ही महाराष्ट्र सरकार ने 14 अप्रैल रात 8 बजे से राज्य में 15 दिनों का कर्फ्यू लगा दिया है.

उत्तर प्रदेश

एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामलों के लिहाज से यूपी दूसरे नंबर पर है. जहां बीते 24 घंटे में 20439 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 24 घंटे में प्रदेश में 68 लोगों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि बुधवार को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी से आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में अकेले 5433 नए मामले राजधानी लखनऊ से सामने आए हैं.

दिल्ली

दिल्ली में पिछले साल की ही तरह इस बार भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. चिंता की बात ये है कि राजधानी दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 17,282 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 104 लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हुआ है. दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में 1,08,534 सैंपल की जांच हुई जिनमें से 15.92 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ही दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. यहां बीते 24 घंटे में 14250 नए मरीज सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 3960 कोरोना के नए मामले रायपुर में मिले हैं. बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 73 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें से 33 मरीजों का इलाज रायपुर में चल रहा था. अब तक प्रदेश में कुल 1,18,636 एक्टिव केस हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य के 28 में से 21 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया है.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के अस्पताल इन दिनों ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल मध्य प्रदेश में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. बुधवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 9720 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,63,352 पहुंच गई है. मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में 51 मरीजों की मौत भी हुई है. प्रदेश में मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 4312 पहुंच गया है. इस वक्त मध्य प्रदेश में कुल 3,09,489 एक्टिव केस हैं.

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के साथ मध्य प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा लगाई जा रही पाबंदियों का दायरा बढ़ता जा रहा है. मध्य प्रदेश में अब तक 52 में से 23 जिलों में लॉकडाउन जैसे हालत हैं. जहां वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू शामिल है.

गुजरात

गुजरात में भी रोज कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में गुजरात में 7410 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से 24 घंटे में 73 मरीजों की मौत हुई है. गुजरात में अभी तक कुल 3,67,616 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 4,995 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल गुजरात में 39,250 एक्टिव केस हैं.

राजस्थान

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 6200 नए मरीज सामने आए हैं जबकि बीते 24 घंटे में यहां 29 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान सबसे ज्यादा 1325 केस राजधानी जयपुर और 918 केस उदयपुर से सामने आए हैं. राजस्थान में फिलहाल 44,905 एक्टिव केस हैं और राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,81,292 पहुंच गया है.

केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु

उत्तर भारत के अलावा कोरोना की दूसरी लहर दक्षिण भारत में भी पांव पसार रही है. बीते 24 घंटे में दक्षिण भारत के सभी राज्यों में कोरोना के नए मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है लेकिन कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में ये अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों के मुकाबले अधिक है.

कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 11,265 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 38 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है. कर्नाटक में कोरोना के 85,499 एक्टिव केस हैं जबकि प्रदेश में अब तक कुल 10,94,912 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि कुल 13,046 लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हुआ है.

केरल में भी कोरोना के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में यहां 8778 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 22 लोगों की मौत हो चुकी है. केरल में कुल 11,89,175 कोरोना के पॉजीटिव मामले हो चुके हैं जबकि अब तक 4836 लोगो कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

वहीं तमिलनाडु में बुधवार को 7819 नए मरीज सामने आए जबकि बुधवार को तमिलनाडु में 25 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक कुल 9,54,948 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल मौत का आंकड़ा 12970 पहुंच चुका है

ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल के 3400 कैदी फरार

हैदराबाद: कोरोना की दूसरी लहर देशभर में खतरे की घंटी बजा रही है. हर बीतते दिन के साथ नए मरीजों का आंकड़ा डराने वाला है. बीते 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आ चुके हैं. ये पहली बार है जब देश में कोरोना के मामले किसी एक दिन में 2 लाख के पार पहुंचे हैं. लेकिन देशभर से सामने आ रहे इन मामलों में से 80 फीसदी से ज्यादा मामले उन 10 राज्यों से हैं जहां कोरोना की दूसरी लहर सबसे ज्यादा कहर बरपा रही है. महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है जो सरकार के साथ-साथ आम लोगों की चिंताएं भी बढ़ा रहा है.

इन 10 राज्यों में कहर बरपा रहा कोरोना
इन 10 राज्यों में कहर बरपा रहा कोरोना

महाराष्ट्र

राज्यों के हिसाब से कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र टॉप पर है. पिछले साल कोरोना की पहली लहर में भी कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए थे. बीते 24 घंटे में ही अकेले महाराष्ट्र से 58,952 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 278 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 35,78,160 पहुंच गया है जबकि यहां कोरोना अब तक 58,952 लोगों की मौत की वजह बन चुका है. इस वक्त महाराष्ट्र में 6,13,635 पॉजीटिव केस हैं.

कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए ही महाराष्ट्र सरकार ने 14 अप्रैल रात 8 बजे से राज्य में 15 दिनों का कर्फ्यू लगा दिया है.

उत्तर प्रदेश

एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामलों के लिहाज से यूपी दूसरे नंबर पर है. जहां बीते 24 घंटे में 20439 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 24 घंटे में प्रदेश में 68 लोगों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि बुधवार को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी से आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में अकेले 5433 नए मामले राजधानी लखनऊ से सामने आए हैं.

दिल्ली

दिल्ली में पिछले साल की ही तरह इस बार भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. चिंता की बात ये है कि राजधानी दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 17,282 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 104 लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हुआ है. दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में 1,08,534 सैंपल की जांच हुई जिनमें से 15.92 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ही दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. यहां बीते 24 घंटे में 14250 नए मरीज सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 3960 कोरोना के नए मामले रायपुर में मिले हैं. बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 73 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें से 33 मरीजों का इलाज रायपुर में चल रहा था. अब तक प्रदेश में कुल 1,18,636 एक्टिव केस हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य के 28 में से 21 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया है.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के अस्पताल इन दिनों ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल मध्य प्रदेश में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. बुधवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 9720 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,63,352 पहुंच गई है. मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में 51 मरीजों की मौत भी हुई है. प्रदेश में मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 4312 पहुंच गया है. इस वक्त मध्य प्रदेश में कुल 3,09,489 एक्टिव केस हैं.

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के साथ मध्य प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा लगाई जा रही पाबंदियों का दायरा बढ़ता जा रहा है. मध्य प्रदेश में अब तक 52 में से 23 जिलों में लॉकडाउन जैसे हालत हैं. जहां वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू शामिल है.

गुजरात

गुजरात में भी रोज कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में गुजरात में 7410 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से 24 घंटे में 73 मरीजों की मौत हुई है. गुजरात में अभी तक कुल 3,67,616 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 4,995 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल गुजरात में 39,250 एक्टिव केस हैं.

राजस्थान

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 6200 नए मरीज सामने आए हैं जबकि बीते 24 घंटे में यहां 29 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान सबसे ज्यादा 1325 केस राजधानी जयपुर और 918 केस उदयपुर से सामने आए हैं. राजस्थान में फिलहाल 44,905 एक्टिव केस हैं और राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,81,292 पहुंच गया है.

केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु

उत्तर भारत के अलावा कोरोना की दूसरी लहर दक्षिण भारत में भी पांव पसार रही है. बीते 24 घंटे में दक्षिण भारत के सभी राज्यों में कोरोना के नए मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है लेकिन कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में ये अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों के मुकाबले अधिक है.

कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 11,265 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 38 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है. कर्नाटक में कोरोना के 85,499 एक्टिव केस हैं जबकि प्रदेश में अब तक कुल 10,94,912 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि कुल 13,046 लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हुआ है.

केरल में भी कोरोना के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में यहां 8778 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 22 लोगों की मौत हो चुकी है. केरल में कुल 11,89,175 कोरोना के पॉजीटिव मामले हो चुके हैं जबकि अब तक 4836 लोगो कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

वहीं तमिलनाडु में बुधवार को 7819 नए मरीज सामने आए जबकि बुधवार को तमिलनाडु में 25 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक कुल 9,54,948 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल मौत का आंकड़ा 12970 पहुंच चुका है

ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल के 3400 कैदी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.