नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां नासिक रोड इलाके में एक आठ महीने के बच्चे के नेल कटर निगलने (8 Month Old Baby Swallowed Nail Cutter) की जानकारी मिली है. बच्चे के नेल कटर निगलने के बाद परिजन उसे तुरंत ही अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने नेल कटर को निकालने के लिए तुरंत बच्चे की सर्जरी की और उसे एक नया जीवन दिया. फिलहाल बच्चे की जान को कोई खतरा नहीं है.
नासिक रोड इलाके में रहने वाले शिंदे परिवार का आठ महीने का बेटा आशीष शिंदे 19 सितंबर की दोपहर करीब तीन बजे घर में खेलते समय नेल कटर निगल लिया. जब उनकी मां ने देखा कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो परिजनों ने उसे फौरन ही नासिक के अडगांव इलाके के एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जब उस बच्चे की जांच की तो पाया कि उसने एक नेल कटर निगल लिया है.
पढ़ें: मां की इच्छा पूरी करने को बेटे ने किया कुछ ऐसा काम, 56 साल बाद वापस आई घर
डॉक्टरों ने फौरन उसकी सर्जरी कर नेल कटर बाहर निकाल लिया. इस घटना ने बारे में डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की हालत अब ठीक है और उसे कोई चोट नहीं आई है. ऐसा पहले भी हो चुका है. माता-पिता को बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है, इससे पहले नासिक में खेलते समय बच्चों के सिक्के, मूंगफली, ढक्कन, गेंद, रबर निगलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. डॉक्टरों ने कहा है कि माता-पिता बच्चों पर विशेष ध्यान दें जब तक वे पांच साल के नहीं हो जाते.