आज का पंचांग : आज 07 अक्टूबर 2023 शनिवार के दिन आश्विन महीने की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है, किसी भी तरह के शुभ कार्यों को इस दिन टालना चाहिए. जीवन में आ रही कठिनाइयों पर काबू पाने की योजना बनाने के लिए ये दिन अच्छा है. हालांकि आज कई जगहों पर मातृ नवमी का श्राद्ध मनाया जाएगा. आज के दिन चंद्रमा मिथुन राशि और पुनर्वसु नक्षत्र में रहेगा. 7 October 2023 Panchang . Panchang .
Aaj Ka Nakshatra : यह नक्षत्र मिथुन राशि में 20:00 से लेकर कर्क राशि के 3:20 तक फैला हुआ है. इसकी अधिष्ठात्री देवी अदिति हैं और इस नक्षत्र के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. नया वाहन खरीदने या सर्विसिंग कराने, यात्रा और पूजा के लिए यह नक्षत्र अच्छा है. यह एक अस्थायी, तेज और गतिशील प्रकृति का तारा है. इस नक्षत्र में बागवानी करने, जुलूस में जाने, मित्रों से मिलने का कार्य भी किया जा सकता है.
- 7 अक्टूबर का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : आश्विन
- पक्ष : कृष्ण पक्ष अष्टमी
- दिन : शनिवार
- तिथि : कृष्ण पक्ष अष्टमी
- योग : शिव
- नक्षत्र : पुनर्वसु
- करण : कौलव
- चंद्र राशि : मिथुन
- सूर्य राशि : कन्या
- सूर्योदय : 06:32 एएम
- सूर्यास्त : 06:21 पीएम
- चंद्रोदय : 2:19 एएम, अक्टूबर 08
- चंद्रास्त : 02:03 पीएम
- राहुकाल : 09:30 से 10:58 पीएम
- यमगंड : 13:55 से 15:24 पीएम
आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 09:30 से 10:58 पीएम बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. 7 October 2023 Panchang . Panchang . aaj ka Panchang