नागपुर : महाराष्ट्र में एक 75 साल के बुजुर्ग पर 20 साल की युवती से दुष्कर्म का आरोप लगा है. नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने बुजुर्ग को कोंधाली इलाके से गिरफ्तार किया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी युवती को देने के सिलसिले में हिंगना निवासी जवलसिंह चव्हाण, उसके बेटे नीलकांत और भांजे पांडुरंग को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पिता से झगड़ा होने के बाद युवती 22 अक्टूबर को अचानक अपने घर से निकल गई थी. आरोपी ने सतनावरी गांव में 23-24 अक्टूबर की दरमियानी रात उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें : 5 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को आजीवन कारावास
उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिजनों द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कराए जाने का पता चलने के बाद आरोपी बुजुर्ग ने युवती नजदीकी थाने के पास छोड़ गया. अधिकारी ने बताया कि युवती ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद थाने में बुजुर्ग के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
(पीटीआई-भाषा)