सरायकेला (झारखंड): यास चक्रवात जहां से भी गुजर रहा है तबाही के निशान छोड़ रहा है. यहां तक की यास की वजह से अचानक हुई बारिश भी कईयों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. झारखंड के सरायकेला में यास का असर देखने को मिल रहा है. यहां कई इलाके भारी बारिश के बाद पानी-पानी हो गए हैं, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
पानी-पानी हुई मस्ती की पाठशाला
यास चक्रवात के कारण झारखंड के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया है. सरायकेला जिले के राजनगर में स्थित मस्ती की पाठशाला नाम के स्कूल में करीब 70 बच्चे बाढ़ के खतरे से जूझ रहे हैं. भारी बारिश के बाद स्कूल और आसपास का इलाका जलमग्न हो गया है.
बच्चों ने छत पर डाला डेरा
स्कूल और आस-पास बारिश का पानी इकट्ठा होने के बाद सभी बच्चों ने स्कूल की छत पर डेरा डाल दिया है. खबरों के अनुसार आवासीय मस्ती की पाठशाला में तकरीबन 70 बच्चे पढ़ते हैं, जिन्हें नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है. इनमें से अधिकांश वो बच्चे हैं , जो आवासीय स्कूल में रहकर ही पढ़ाई करते हैं. यास चक्रवाती तूफान के कारण लगातार बारिश के चलते स्कूल के आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया है और जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. जिसके बाद बच्चों ने सुरक्षा को देखते हुए स्कूल की छत पर डेरा जमा लिया है.
नहीं पहुंचा कोई प्रशासनिक अधिकारी
इन बच्चों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. जिला प्रशासन बचाव कार्य तो कर रहा है लेकिन अभी तक इन बच्चों तक नहीं पहुंच पाया है. बच्चे भूखे प्यासे ही छत पर मदद का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: यास चक्रवात का तांडव: देखिए कैसे उफनती नदी में फंसी बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री