नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुई 16 वर्षीय लड़की की हत्या की जांच 7 किरदारों के इर्द-गिर्द घूम रही है. अब तक की जांच में यह काफी हद तक साफ हो चुका है. लड़की की उसके पूर्व प्रेमी प्रवीण से बढ़ती नजदीकियों से साहिल काफी परेशान था. यही वजह है कि उसने लड़की की हत्या की. हालांकि, पुलिस की जांच में अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि इस हत्याकांड का अकेला जिम्मेदार सिर्फ साहिल है या इस साजिश में कुछ और लोग भी शामिल हैं. साहिल पेशेवर अपराधी की तरह बार-बार अपना बयान बदल रहा है और तथ्यों को छुपा रहा है. इस कारण पुलिस को स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है.
शातिर की तरह व्यवहार कर रहा साहिलः नृशंस हत्या की कड़ियां जोड़ने के क्रम में दिल्ली पुलिस शातिर साहिल को लेकर बुधवार सुबह चार बजे शाहबाद डेयरी इलाके में पहुंची और सीन रीक्रिएट किया. हालांकि, अभी तक भी पुलिस को चाकू नहीं मिला है. यह एक महत्वपूर्ण सबूत है, उसको सजा दिलाने में. वह लगातार बयान बदल रहा है. कभी बोल रहा कि हरिद्वार से चाकू खरीदा तो कभी बोल रहा दिल्ली से. वहीं, कभी बोल रहा कि रिठाला के पार्क में चाकू फेंका तो कभी कहता है कि शाहबाद डेयरी इलाके के जंगल में.
हत्याकांड का होगा पर्दाफाश: साहिल ने इतनी बेरहमी से लड़की की हत्या क्यों की?, हत्या की साजिश में कौन कौन शामिल था?. किस-किस ने क्या क्या भूमिका निभाई इस सबका पर्दाफाश इन सभी सातों किरदारों से पूछताछ के बाद ही हो सकेगा. रिमांड के दौरान साहिल खान से मिली जानकारियों को इन सभी किरदारों के साथ वेरीफाई किया जाएगा. इन लोगों से अलग-अलग और आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी. पुलिस सभी किरदारों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाल रही है.
हत्याकांड के अहम किरदार:
साहिल: साहिल इस मामले का सबसे अहम और मुख्य किरदार है. यह लड़की का दोस्त है, जिसने उसकी बेरहमी से हत्या की है.
प्रवीण: यह लड़की का एक्स ब्यॉयफ्रेंड है. लड़की ने अपने हाथ में इसके नाम का टैटू बनवा रखा था. वारदात से कुछ दिन पहले से ही प्रवीण यूपी के जौनपुर स्थित अपने गांव में है. जांच में पता चला है कि प्रवीण से ब्रेकअप के बाद लड़की साहिल के संपर्क में आई थी. लेकिन कुछ माह पहले वह फिर से प्रवीण से बात करने लगी थी. इस बात से साहिल गुस्सा था. इस बात को लेकर दोनों में कई बार झगड़ा भी हुआ था. पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रवीण को दिल्ली बुलाया है.
नीतू: नीतू लड़की की बेहद करीबी दोस्त है. पिछले 15 दिन से लड़की नीतू के साथ ही शाहबाद डेयरी में उसके घर पर रह रही थी. नीतू का पति इन दिनों तिहाड जेल में बंद है. उसके दो बच्चे हैं जिन्हें पीड़ित लड़की ट्यूशन पढ़ाती थी. पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि प्रवीण को लेकर पीड़ित लड़की का जब साहिल से झगड़ा हुआ था उस दौरान नीतू भी मौजूद थी. पुलिस को शक है कि पीड़ित और साहिल की दोस्ती और नाराजगी के बारे में नीतू को सब कुछ पता है. इसलिए पुलिस नीतू से भी पूछताछ करने वाली है. वारदात वाले दिन नीतू की बेटी का बर्थडे था. उसी की तैयारी के लिए लड़की बाजार गई थी. इसके बाद वह अपनी सहेली भावना को बुलाने उसके घर गई थी. भावना के घर के बाहर जब वह उसका इंतजार कर रही थी, तभी साहिल ने उसकी हत्या कर दी.
भावना: भावना पीड़ित लड़की और नीतू दोनों की कॉमन फ्रेंड है. लड़की की हत्या भावना के घर के सामने हुई थी. नीतू के बच्चे के बर्थडे में जाने के लिए लड़की भावना को बुलाने उसके घर आई थी. वह घर के बाहर खड़ी भावना के इंतजार कर रही थी. उसी दौरान साहिल ने वारदात को अंजाम दिया.
आरती: आरती पीड़ित लड़की की दोस्त है. हत्या से कुछ देर पहले पीड़िता स्थानीय बाजार में आरती से मिली थी. वह उससे मिलकर और बर्थडे का सामान लेकर भावना के घर गई थी. भावना को लेकर वह नीतू के घर जाती, लेकिन उससे पहले ही लड़की की हत्या हो गई. आरती ने कहा है कि लड़की ने उसे बताया था कि साहिल उसका पीछा करता है जिस कारण वह परेशान थी.
आकाश: आकाश साहिल का दोस्त है. एक सीसीटीवी फुटेज में वह लड़की की हत्या से कुछ देर पहले आकाश घटनास्थल पर साहिल के साथ खड़ा है. तब साहिल वहां लड़की का इंतजार कर रहा था. पुलिस आकाश से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि क्या आकाश को पता था कि आरोपी लड़की की हत्या करने वहां आया था. क्या इस साजिश में आकाश भी शामिल है. आकाश पीड़ित लड़की को जानता था कि नहीं यह अभी जांच का एक अहम सवाल है.
ये भी पढ़ें: Brutal murder in Delhi: साहिल को लेकर शाहबाद डेयरी में पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया, चाकू पर असमंजस बरकरार
झबरू: शाहबाद डेयरी जेजे कालोनी निवासी झबरू लड़की का दोस्त है. वह इलाके का दबंग है. कुछ दिनों से लड़की का झबरू से अफेयर चल रहा था. साहिल ने पुलिस बताया है की कुछ दिन पहले झबरू ने उसे धमकी दी थी कि वह लड़की से दूर हो जाए वरना वह मार डालेगा. पुलिस साहिल के इन बयानों की तस्दीक़ के लिए झबरू से भी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: शाहबाद डेयरी से परिवार समेत भगाया गया था आरोपी साहिल, तब भी लड़की का पीछा करना नहीं छोड़ा