देहरादून(उत्तराखंड): 28 नवंबर से देहरादून में आपदा प्रबंधन पर 6वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस का सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में 600 से अधिक विशेषज्ञ शामिल होंगे. इस सम्मेलन में डिजास्टर मैनेजमेंट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. 1 दिसंबर को इस कार्यक्रम का समापन होगा. समापन के मौके पर केंद्रीय अर्थ एंड साइंस मंत्री किरन रिजिजु मौजूद रहेंगे.
देहरादून में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में डिजास्टर मैनेजमेंट में दुनियाभर के शोधकर्ता और टॉप पॉलिसी मेकर्स भाग लेंगे. उत्तराखंड यूकास्ट के डायरेक्टर दुर्गेश पंत ने बताया देहरादून में शुरू होने जा रहे आपदा प्रबंधन पर 6वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र UN के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर शोम्बी शार्प विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.इसमें दुनिया भर में आपदा और आपदा प्रबंधन पर गहन मंथन किया जाएगा. इसके अलावा इस सम्मेलन में अंडमान निकोबार के लेफ्टिनेंट गवर्नर भी शामिल होंगे.
पढ़ें- देहरादून में 6वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट कांफ्रेंस का आगाज, इस दिन आएंगे अमिताभ बच्चन
उत्तराखंड यूकास्ट डायरेक्टर दुर्गेश पंत ने बताया 4 दिन तक देहरादून में चलने वाले इस वैश्विक सम्मेलन में सबसे विशेष तौर का शासन दिव्यांगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने को लेकर के आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया 4 दिन तक चलने वाले इस वैश्विक सम्मेलन में 50 से अधिक सेशन आयोजित किए जाएंगे. जिसमें दिव्यांग अवेयरनेस के अलावा मेडिकल डिजास्टर, फ्रेजाइल हिमालया शाहिद तमाम अन्य टेक्निकल सेशन आयोजित किए जाएंगे. जिसमें केंद्र और राज्य की तमाम तकनीकी एजेंसियों द्वारा इन सेशन्स को आयोजित किया जाएगा. इसमें उस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा.