दीफू : असम के दीमा हसाओ एवं कार्बी आंगलांग जिलों (Karbi Anglong district of Assam) में सक्रिय उग्रवादी संगठन दीमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (dimasa national liberation army)(डीएनएलए-DNLA) के 67 उग्रवादियों (67 cadres banned dnla militants) ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं कार्बी आंगलांग स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य तुलिराम रोंगहैंग के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिरेन नाथ एवं दोनों जिलों के पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष धानसिरी में आत्मसर्मण किया.
उग्रवादियों ने अपने सरगना नैधिंग दीमासा की अगुवाई में एके श्रृंखला के दो राइफल, 11 बंदूक, नौ पिस्तौल तथा 30 कारतूस सौंपे.
इससे पहले संगठन ने 25 सितंबर को एकतरफा संघर्ष विराम का ऐलान किया था और इसके 49 सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर दिया था.
असम में मुठभेड़ में मारा गया था केडीएलएफ का सरगना जैक्शन रोंगहांग
बता दें कि, इससे पूर्व 17 दिसंबर को असम में इस साल की शुरूआत में गठित उग्रवादी संगठन कार्बी डेमोक्रेटिक लिबरेशन फ्रंट (केडीएलएफ) का स्वयंभू अध्यक्ष जैक्सन रोंगहांग प्रदेश के कार्बी आंगलांग जिले में शुक्रवार को एक मुठभेड़ में मारा गया था.
रोंगहांग हाल ही में तीन निर्माण श्रमिकों के अपहरण में शामिल था .