ETV Bharat / bharat

दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे के इलाज के लिए 65,000 लोगों ने दिया दान - अत्यंत दुर्लभ बीमारी

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित बच्चे के इलाज के लिए 65,000 लोगों ने दान दिया है. बच्चे के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये की जरूरत थी. इलाज के बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बच्चे के पता ने सभी 65,000 दानकर्ताओं को धन्यवाद दिया.

65,000 लोगों ने दिया दान
65,000 लोगों ने दिया दान
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 5:43 PM IST

हैदराबाद : यहां तीन साल के एक बच्चे को 'जीन' से संबंधित एक दुर्लभ और जानलेवा बीमारी होने पर लगभग 65,000 लोगों ने जीन उपचार मुहैया कराने के लिए उसकी सहायता की.

शहर के एक निजी अस्पताल में अयांश गुप्ता को बुधवार को दुनिया की सबसे महंगी दवा 'जोलगेंसमा' दी गई जिसे दान के पैसों से अमेरिका से मंगवाया गया था.

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित है बच्चा

बच्चा जब एक साल का था तब उसे 'स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी' नामक बीमारी होने का पता चला. अयांश के पिता योगेश गुप्ता यहां एक निजी कंपनी में काम करते हैं.

उन्होंने कहा, 'यह एक अत्यंत दुर्लभ बीमारी है जिससे मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है. इससे बच्चा अपने हाथ पैर नहीं हिला सकता, बैठ नहीं सकता, खड़ा नहीं हो सकता और चल भी नहीं सकता. खाना खाने में भी दिक्कत होती है.'
16 करोड़ रुपये जुटाने थे
गुप्ता ने कहा कि यह बीमारी जानलेवा भी है और डॉक्टरों ने कहा था कि उनका बच्चा तीन से चार साल से अधिक समय तक जीवित नहीं रहेगा इसलिए उसे समय पर इलाज की जरूरत है. दवा की एक खुराक के लिए 16 करोड़ रुपये एकत्र करना पहले तो असंभव प्रतीत हुआ लेकिन बाद में बच्चे के माता पिता ने सोशल मीडिया पर अपील करने का निर्णय लिया.
फरवरी में शुरू किया था अभियान
इस साल फरवरी में उन्होंने अपने बच्चे का जीवन बचाने के लिए चंदा एकत्र करने का अभियान चलाया जिसमें उनके दोस्तों और परिवार वालों ने भी सहायता की. उपचार के लिए उन्होंने तीन महीने में पर्याप्त धन जुटा लिया. विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर, अजय देवगन और टीवी उद्योग की कई हस्तियों ने आगे आकर दान दिया.
छह करोड़ रुपये सरकार ने किए माफ

गुप्ता ने कहा, 'लगभग 65,000 लोगों ने दान दिया. यह 22 मई को संभव हुआ.' परिवार के एक दोस्त ने एक सांसद से संपर्क किया जिन्होंने संसद में उक्त दवा की कीमत के मुद्दे को उठाया जिसके बाद केंद्र सरकार ने छह करोड़ रुपये का कर माफ किया.

पढ़ें- हैदराबाद : बेटे के इलाज के लिए क्राउड फंडिंग से पैसे जुटा रहा दंपती

बच्चे को दवा दिए जाने के बाद गुप्ता ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में उसकी हालत में और सुधार होगा. उन्होंने बताया कि अयांश को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और आगे उपचार चलता रहेगा. बच्चे के पता ने सभी 65,000 दानकर्ताओं को धन्यवाद दिया.

क्या है क्राउडफंडिंग

क्राउडफंडिंग लोगों के सहयोग से पैसे जुटाने की नई प्रक्रिया है.

  • हमारे देश में मंदिर निर्माण से लेकर छोटे-मोटे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए चंदा लिया जाता रहा है.
  • क्राउडफंडिंग चंदे का ही नया स्वरूप है.
  • इसके लिए वेब आधारित प्लेटफॉर्म और सोशल नेटवर्किंग का सहारा लिया जाता है.
  • इसके जरिए जरूरतमन्द अपने इलाज, शिक्षा, व्यापार की आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
  • व्यक्तिगत जरूरतों के साथ ही तमाम सार्वजनिक योजनाओं, धार्मिक कार्यों और जनकल्याण उपक्रमों को पूरा करने के लिए भी लोग इसका सहारा ले रहे हैं.
  • सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सहयोग राशि देने की मांग की जाती है.
  • बाकायदा एक अकाउंट नंबर भी जारी किया जाता है.

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

हैदराबाद : यहां तीन साल के एक बच्चे को 'जीन' से संबंधित एक दुर्लभ और जानलेवा बीमारी होने पर लगभग 65,000 लोगों ने जीन उपचार मुहैया कराने के लिए उसकी सहायता की.

शहर के एक निजी अस्पताल में अयांश गुप्ता को बुधवार को दुनिया की सबसे महंगी दवा 'जोलगेंसमा' दी गई जिसे दान के पैसों से अमेरिका से मंगवाया गया था.

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित है बच्चा

बच्चा जब एक साल का था तब उसे 'स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी' नामक बीमारी होने का पता चला. अयांश के पिता योगेश गुप्ता यहां एक निजी कंपनी में काम करते हैं.

उन्होंने कहा, 'यह एक अत्यंत दुर्लभ बीमारी है जिससे मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है. इससे बच्चा अपने हाथ पैर नहीं हिला सकता, बैठ नहीं सकता, खड़ा नहीं हो सकता और चल भी नहीं सकता. खाना खाने में भी दिक्कत होती है.'
16 करोड़ रुपये जुटाने थे
गुप्ता ने कहा कि यह बीमारी जानलेवा भी है और डॉक्टरों ने कहा था कि उनका बच्चा तीन से चार साल से अधिक समय तक जीवित नहीं रहेगा इसलिए उसे समय पर इलाज की जरूरत है. दवा की एक खुराक के लिए 16 करोड़ रुपये एकत्र करना पहले तो असंभव प्रतीत हुआ लेकिन बाद में बच्चे के माता पिता ने सोशल मीडिया पर अपील करने का निर्णय लिया.
फरवरी में शुरू किया था अभियान
इस साल फरवरी में उन्होंने अपने बच्चे का जीवन बचाने के लिए चंदा एकत्र करने का अभियान चलाया जिसमें उनके दोस्तों और परिवार वालों ने भी सहायता की. उपचार के लिए उन्होंने तीन महीने में पर्याप्त धन जुटा लिया. विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर, अजय देवगन और टीवी उद्योग की कई हस्तियों ने आगे आकर दान दिया.
छह करोड़ रुपये सरकार ने किए माफ

गुप्ता ने कहा, 'लगभग 65,000 लोगों ने दान दिया. यह 22 मई को संभव हुआ.' परिवार के एक दोस्त ने एक सांसद से संपर्क किया जिन्होंने संसद में उक्त दवा की कीमत के मुद्दे को उठाया जिसके बाद केंद्र सरकार ने छह करोड़ रुपये का कर माफ किया.

पढ़ें- हैदराबाद : बेटे के इलाज के लिए क्राउड फंडिंग से पैसे जुटा रहा दंपती

बच्चे को दवा दिए जाने के बाद गुप्ता ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में उसकी हालत में और सुधार होगा. उन्होंने बताया कि अयांश को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और आगे उपचार चलता रहेगा. बच्चे के पता ने सभी 65,000 दानकर्ताओं को धन्यवाद दिया.

क्या है क्राउडफंडिंग

क्राउडफंडिंग लोगों के सहयोग से पैसे जुटाने की नई प्रक्रिया है.

  • हमारे देश में मंदिर निर्माण से लेकर छोटे-मोटे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए चंदा लिया जाता रहा है.
  • क्राउडफंडिंग चंदे का ही नया स्वरूप है.
  • इसके लिए वेब आधारित प्लेटफॉर्म और सोशल नेटवर्किंग का सहारा लिया जाता है.
  • इसके जरिए जरूरतमन्द अपने इलाज, शिक्षा, व्यापार की आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
  • व्यक्तिगत जरूरतों के साथ ही तमाम सार्वजनिक योजनाओं, धार्मिक कार्यों और जनकल्याण उपक्रमों को पूरा करने के लिए भी लोग इसका सहारा ले रहे हैं.
  • सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सहयोग राशि देने की मांग की जाती है.
  • बाकायदा एक अकाउंट नंबर भी जारी किया जाता है.

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.