सतारा : महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक गांव में इस महीने की शुरुआत में हुए वार्षिक बागड़ यात्रा उत्सव के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि जिले की वई तहसील के बावधन गांव में दो अप्रैल को बागड़ उत्सव के दौरान सैकड़ों लोग कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करके हुए एकत्रित थे. बाद में जिला प्रशासन ने सौ से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया.
जिले के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि एक फरवरी से अब तक बावधन में कोविड-19 के कुल 109 मामले सामने आए हैं. इनमें से 47 लोग ठीक हो गए हैं. इस समय 62 मरीज उपचाराधीन हैं और यह सभी मामले बागड़ यात्रा के बाद सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए हम कह सकते हैं कि उत्सव के बाद संक्रमण के मामले बढ़े.
यह भी पढ़ें-भारत ने 'स्पूतनिक-वी' वैक्सीन को दी आपातकालीन मंजूरी
उन्होंने बताया कि पड़ोस के वाघजयवाड़ी गांव के लोगों ने भी उत्सव में भाग लिया था और वहां के 15 लोग संक्रमित हैं.