बिलासपुर (छत्तीसगढ़): कोरोना काल में लॉकडाउन में शराब ना मिलने के कारण कई लोग नशे के लिए सिरप या दूसरी दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नशे के लिए सिरप पीने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
4 लोगों की बुधवार को हुई थी मौत
मामला बिलासपुर के कोरमी गांव का है जहां बुधवार को 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां आज दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि इन सभी ने नशे के लिए किसी सिरप का सेवन किया था. जिसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ी और बुधवार को 4 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 2 लोगों की मौत गुरुवार सुबह हुई. फिलहाल 3 अन्य लोगों का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मरने वालों में से 4 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
पुलिस को जानकारी दिए बगैर किया अंतिम संस्कार
पुलिस के मुताबिक बुधवार को ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दिए बगैर ही शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. जिसकी जानकारी पुलिस को बाद में मिली. इसके बाद गंभीर हालत में दो युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिर गांव के 3 अन्य लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : शमशान का रास्ता दिखाते पोस्टर पर पीएम मोदी की तस्वीर