चेन्नई : एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि के रूप में उनके प्रशंसकों ने उनकी एक प्रतिमा बनाई. सलेम बस स्टैंड पर बनाई इस प्रतिमा की ऊंचाई 6 फीट है. केक की यह मूर्ति पूरी तरह से क्रीम से बनाई गई है.
गौरतलब है कि एसपी बालासुब्रमण्यम, जिनका 25 सितंबर को चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया. वह एक अनुभवी प्लेबैक सिंगर, संगीत निर्देशक, अभिनेता, डबिंग कलाकार और फिल्म निर्माता थे.
उन्होंने कन्नड़, तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम फिल्मों में अपनी आवाज दी है और 16 भाषाओं में 40,000 से अधिक गानों में अपना योगदान दिया है. उनके निधन से दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को बहुत बड़ा झटका लगा.
अब इस प्रतिमा को क्रिसमस और न्यू ईयर पर लोगों को आकर्षित करने के लिए रखा गया है.
पढ़ें : एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर शोक की लहर, जानें प्रतिक्रियाएं
एसके कार ग्रुप के मालिक एस.के मुरुगानांथम ने कल केक की इस प्रतिमा को जनता के लिए रखा.
मूर्ति बनाने वाले सतीश ने कहा, इस साल दिवंगत प्लेबैक सिंगर एस.पी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि देने के लिए 6 फीट ऊंचा केक तैयार किया है.
उन्होंने कहा कि हमने इस केक को 100 किलो चीनी, 80 अंडे और मिठाई के साथ बनाया है. केक को तीन दिनों में दिन और रात की मेहनत से 6 लोगों की टीम द्वारा बनाया गया था.बता दें कि इस दुकान ने पहले फिल्म अभिनेता रजनीकांत और कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों की केक प्रतिमाएं बनाई हैं.