ETV Bharat / bharat

यहां सात दिन तक हाथी मनाएंगे पिकनिक, नहीं करेंगे कोई काम

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद (hoshangabad) के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के अंतर्गत बागड़ा बफर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सात दिवसीय हाथी पुनर्यौवनीकरण शिविर का शुभारम्भ रविवार से किया गया.

hoshangabad
hoshangabad
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 10:08 PM IST

होशंगाबाद : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के अंतर्गत बागड़ा बफर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सात दिवसीय हाथी पुनर्यौवनीकरण शिविर का शुभारम्भ रविवार से किया गया. रविवार से सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर में हाथियों की खूब सेवा की जाएगी, इन सात दिनों में हाथियों से किसी भी प्रकार का काम नहीं कराया जाता है.

इस दौरान हाथियों को उनका पसंदीदा भोजन जैसे गन्ना, मक्का, केले, पपीते, सेब, नारियल, गुड आदि दिए जाते हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि, वर्तमान में रिजर्व में 6 विभागीय हाथी हैं, जिनमें सिद्धनाथ, लक्ष्मी, स्मिता, अन्जुगम तथा प्रिया हाथी गश्ती कार्य, बाघ अनुश्रवण कार्य, बाघ रेस्क्यू आदि कार्यों में माहिर हैं. इसके अलावा 4 साल का नर हाथी विक्रम है, जोकि बेहद शरारती है तथा पर्यटकों के मध्य बेहद लोकप्रिय है.

यहां सात दिन तक हाथी मनाएंगे पिकनिक

वह सभी हाथियों का लाडला है तथा गन्ना व केले बड़े चाव से खाता है. इस शिविर के आयोजन से हाथियों तथा महावतों सभी को एक दूसरे से मिलने का, साथ समय बिताने का, साथ खाने का, खेल कूद आदि का मौका मिलता है. जोकि मनोवैज्ञानिक रूप से सभी के लिए बहुत लाभदायक होता है. हाथी महावत भी अपने वर्ष भर के अनुभव एक दूसरे से साझा करते हैं.

पढ़ेंः चक्रवाती तूफान 'गुलाब' ने मचाई तबाही, तेलंगाना और आंध्र में भारी बारिश, अलर्ट जारी

होशंगाबाद : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के अंतर्गत बागड़ा बफर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सात दिवसीय हाथी पुनर्यौवनीकरण शिविर का शुभारम्भ रविवार से किया गया. रविवार से सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर में हाथियों की खूब सेवा की जाएगी, इन सात दिनों में हाथियों से किसी भी प्रकार का काम नहीं कराया जाता है.

इस दौरान हाथियों को उनका पसंदीदा भोजन जैसे गन्ना, मक्का, केले, पपीते, सेब, नारियल, गुड आदि दिए जाते हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि, वर्तमान में रिजर्व में 6 विभागीय हाथी हैं, जिनमें सिद्धनाथ, लक्ष्मी, स्मिता, अन्जुगम तथा प्रिया हाथी गश्ती कार्य, बाघ अनुश्रवण कार्य, बाघ रेस्क्यू आदि कार्यों में माहिर हैं. इसके अलावा 4 साल का नर हाथी विक्रम है, जोकि बेहद शरारती है तथा पर्यटकों के मध्य बेहद लोकप्रिय है.

यहां सात दिन तक हाथी मनाएंगे पिकनिक

वह सभी हाथियों का लाडला है तथा गन्ना व केले बड़े चाव से खाता है. इस शिविर के आयोजन से हाथियों तथा महावतों सभी को एक दूसरे से मिलने का, साथ समय बिताने का, साथ खाने का, खेल कूद आदि का मौका मिलता है. जोकि मनोवैज्ञानिक रूप से सभी के लिए बहुत लाभदायक होता है. हाथी महावत भी अपने वर्ष भर के अनुभव एक दूसरे से साझा करते हैं.

पढ़ेंः चक्रवाती तूफान 'गुलाब' ने मचाई तबाही, तेलंगाना और आंध्र में भारी बारिश, अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.