ETV Bharat / bharat

भारत 'टीम उतारने में असमर्थ', टेस्ट सीरीज के नतीजे पर अस्पष्टता - Sports News

कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने से भारतीय खिलाड़ियों की चिंता के मद्देनजर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी क्रिकेट टेस्ट शुक्रवार को रद्द कर दिया गया. सीरीज के नतीजे को लेकर अभी असमंजस है, चूंकि मेजबान बोर्ड ने पहले कहा, भारतीय टीम ने मैच गंवा दिया, लेकिन बाद में यह बयान वापस ले लिया. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जो शुरुआती बयान जारी किया था, उसमें स्पष्ट तौर पर मैच गंवाने का जिक्र किया गया था. लेकिन संशोधित मीडिया विज्ञप्ति में इसे हटा दिया गया.

India unable to field team  भारत टीम उतारने में असमर्थ  पांचवां टेस्ट मैच रद्द  सीरीज के नतीजे पर अस्पष्टता  इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी क्रिकेट टेस्ट  Cricket News  Sports News  Sports hindi news
पांचवां टेस्ट मैच रद्द
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 10:20 PM IST

मैनचेस्टर: भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड- 19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा था. इससे मैच के दौरान संक्रमण फैलने का डर भी था, जिससे टॉस किए जाने के दो घंटे पहले इसे रद्द कर दिया गया.

सीरीज के नतीजे को लेकर स्थिति अस्पष्ट है. भारत 2-1 से आगे है और उसे आधिकारिक तौर पर विजेता घोषित नहीं किया गया. बीसीसीआई ने दावा किया, दोनों बोर्ड इस मैच को नए सिरे से कराने पर बात करेंगे. लेकिन ईसीबी के सीईओ टॉम हैरीसन ने कहा, यह एक मैच होगा और यह सीरीज का निर्णायक मैच नहीं होगा.

पता चला है कि कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी मैच में नहीं खेलना चाहते थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी भी उन्हें मैच खेलने के लिए नहीं मना पाए.

यह भी पढ़ें: 5वां टेस्ट रद्द होने के बाद English Media ने लगाए भारतीय खिलाड़ियों पर आरोप

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी बयान जारी करके उम्मीद व्यक्त की, कि मैच बाद में किसी समय आयोजित किया जा सकता है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, बीसीसीआई और ईसीबी के बीच मजबूत संबंधों को देखते हुए बीसीसीआई ने ईसीबी को रद्द किए गए टेस्ट मैच को फिर से आयोजित करने की पेशकश की है. दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से आयोजित करने की दिशा में काम करेंगे.

वहीं हैरीसन ने स्काइ स्पोर्ट्स के पूछे जाने पर कहा, मुझे लगता है कि यह अलग तरीके के हालात हैं. हमें कुछ अन्य विकल्प दिए गए हैं, जिन पर गौर किया जाएगा. अगले साल जुलाई में जब भारतीय टीम सीमित ओवरों के छह मैच खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी तो तब पांचवां टेस्ट मैच खेला जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इस वजह से रद्द हुआ भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट!

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली निजी दौरे पर 22 सितंबर को ब्रिटेन जाएंगे, जहां वह ईसीबी अधिकारियों से मिलकर इस मसले पर बात कर सकते हैं. इससे पहले सुबह ईसीबी ने बयान में कहा, बीसीसीआई के साथ चल रही बातचीत के बाद ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि इंग्लैंड और भारत के बीच आज से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया जाएगा.

इसमें कहा गया है, हम प्रशंसकों और अपने साझेदारों से माफी मांगते हैं. हमें पता है कि इस समाचार से कई लोगों को बहुत निराशा और असुविधा होगी. हैरीसन ने बाद में कहा, यह दुखद दिन है. मैं क्रिकेट प्रेमियों के लिए दुखी हूं. कल लंच के समय तक यह स्पष्ट हो गया था कि भारतीय टीम काफी चिंतित है. यह चिंता कोविड को लेकर नहीं, बल्कि उसके प्रभाव को लेकर थी. हमने कई तरह के आश्वासन देने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: T-20 विश्व कप के लिए विंडीज टीम में ब्रैथवेट बाहर, रामपॉल की वापसी

भारतीय खिलाड़ियों के परीक्षण निगेटिव आने के बावजूद खेलने से इनकार करने के बाद दोनों बोर्ड के बीच लगातार बातचीत होती रही. आखिर में कोहली और उनके साथियों ने जो आशंका व्यक्त की थी उसे ही प्राथमिकता दी गई.

इस समय कोरोना संबंधी पृथकवास के मायने थे कि खिलाड़ियों को 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के मैचों से बाहर रहना होता जो बीसीसीआई नहीं चाहता. बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, बीसीसीआई और ईसीबी ने टेस्ट मैच के आयोजन का रास्ता तलाशने के लिए कई दौर की बातचीत की, लेकिन भारतीय दल में कोविड- 19 के मामले पाए जाने के कारण ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट मैच को रद्द करने का निर्णय किया गया.

यह भी पढ़ें: US Open को मिलेगी नई चैंपियन, पहली बार Grand Slam Final में ये Tennis Girls

शाह ने कहा, बीसीसीआई हमेशा से कहता रहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा. शाह ने इन मुश्किल परिस्थितियों को समझने के लिए ईसीबी का भी आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा, बीसीसीआई इस मुश्किल समय में सहयोग और समझ के लिए ईसीबी का आभार व्यक्त करता है. हम प्रशंसकों से इस रोमांचक सीरीज को पूरी नहीं कर पाने के लिए माफी मांगते हैं.

भारत ने लार्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच 151 रन और ओवल में चौथा टेस्ट मैच 157 रन से जीता था. इस बीच इंग्लैंड ने लीड्स में तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 76 रन से जीत दर्ज की थी. नॉटिघम में खेला गया पहला मैच ड्रा रहा था.

समझा जाता है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) मैचों के लिए कोविड-19 नियमों में गंवाना शब्द शामिल नहीं है और इससे ही कोहली और उनके साथियों के लिए इस मैच से हटने का रास्ता साफ हुआ था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक से लौटे खिलाड़ियों को दिए 10 करोड़ रुपए इनाम

डब्ल्यूटीसी के मैचों से जुड़े नियमों के अनुसार कोविड- 19 की पहचान स्वीकार्य अनुपालन के रूप में गई है, जो टीमों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि मैच प्रतियोगिता में रद्द के रूप में दर्ज रह सकता है तथा जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) खेले गए मैचों में हासिल किए गए अंकों के आधार पर प्रतिशत अंक प्रणाली का उपयोग करेगी, तब रद्द मैच किसी भी टीम के लिए अनुपयोगी रहेंगे.

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों का परीक्षण निगेटिव आया था, लेकिन खिलाड़ी आगे परीक्षण पॉजिटिव आने की दशा में 10 दिन तक पृथकवास पर रहने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे.

भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को एक ही विमान से उड़ान भरनी थी और मैच को एक या दो दिन टालने से अन्य दिक्कतें पैदा हो सकती थी.

यह भी पढ़ें: 'हम उस टीम के साथ नहीं खेलना चाहेंगे, जो अपनी आधी आबादी के साथ भेदभाव करता है'

भारतीय खेमे में सबसे पहले शास्त्री का परीक्षण पॉजिटिव आया था. उन्होंने लंदन में टीम होटल में अपनी पुस्तक का विमोचन किया था, जिसके बाद उनमें लक्षण पाए गए थे. इस समारोह में बाहर से लोगों को आने की अनुमति दी गई थी.

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, बोर्ड अध्यक्ष या सचिव से इस समारोह में भाग लेने को लेकर अनुमति नहीं ली गई थी. उन्होंने कहा कि शायद ब्रिटेन में नियमों में छूट होने के कारण ऐसा करना जरूरी नहीं समझा गया.

कप्तान या कोच के खिलाफ इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई की संभावना नहीं है. शास्त्री का कार्यकाल छह सप्ताह में खत्म हो रहा है और टी-20 विश्व कप से पहले कप्तान से कोई सवाल नहीं किया जाएगा.

मैनचेस्टर: भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड- 19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा था. इससे मैच के दौरान संक्रमण फैलने का डर भी था, जिससे टॉस किए जाने के दो घंटे पहले इसे रद्द कर दिया गया.

सीरीज के नतीजे को लेकर स्थिति अस्पष्ट है. भारत 2-1 से आगे है और उसे आधिकारिक तौर पर विजेता घोषित नहीं किया गया. बीसीसीआई ने दावा किया, दोनों बोर्ड इस मैच को नए सिरे से कराने पर बात करेंगे. लेकिन ईसीबी के सीईओ टॉम हैरीसन ने कहा, यह एक मैच होगा और यह सीरीज का निर्णायक मैच नहीं होगा.

पता चला है कि कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी मैच में नहीं खेलना चाहते थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी भी उन्हें मैच खेलने के लिए नहीं मना पाए.

यह भी पढ़ें: 5वां टेस्ट रद्द होने के बाद English Media ने लगाए भारतीय खिलाड़ियों पर आरोप

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी बयान जारी करके उम्मीद व्यक्त की, कि मैच बाद में किसी समय आयोजित किया जा सकता है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, बीसीसीआई और ईसीबी के बीच मजबूत संबंधों को देखते हुए बीसीसीआई ने ईसीबी को रद्द किए गए टेस्ट मैच को फिर से आयोजित करने की पेशकश की है. दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से आयोजित करने की दिशा में काम करेंगे.

वहीं हैरीसन ने स्काइ स्पोर्ट्स के पूछे जाने पर कहा, मुझे लगता है कि यह अलग तरीके के हालात हैं. हमें कुछ अन्य विकल्प दिए गए हैं, जिन पर गौर किया जाएगा. अगले साल जुलाई में जब भारतीय टीम सीमित ओवरों के छह मैच खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी तो तब पांचवां टेस्ट मैच खेला जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इस वजह से रद्द हुआ भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट!

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली निजी दौरे पर 22 सितंबर को ब्रिटेन जाएंगे, जहां वह ईसीबी अधिकारियों से मिलकर इस मसले पर बात कर सकते हैं. इससे पहले सुबह ईसीबी ने बयान में कहा, बीसीसीआई के साथ चल रही बातचीत के बाद ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि इंग्लैंड और भारत के बीच आज से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया जाएगा.

इसमें कहा गया है, हम प्रशंसकों और अपने साझेदारों से माफी मांगते हैं. हमें पता है कि इस समाचार से कई लोगों को बहुत निराशा और असुविधा होगी. हैरीसन ने बाद में कहा, यह दुखद दिन है. मैं क्रिकेट प्रेमियों के लिए दुखी हूं. कल लंच के समय तक यह स्पष्ट हो गया था कि भारतीय टीम काफी चिंतित है. यह चिंता कोविड को लेकर नहीं, बल्कि उसके प्रभाव को लेकर थी. हमने कई तरह के आश्वासन देने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: T-20 विश्व कप के लिए विंडीज टीम में ब्रैथवेट बाहर, रामपॉल की वापसी

भारतीय खिलाड़ियों के परीक्षण निगेटिव आने के बावजूद खेलने से इनकार करने के बाद दोनों बोर्ड के बीच लगातार बातचीत होती रही. आखिर में कोहली और उनके साथियों ने जो आशंका व्यक्त की थी उसे ही प्राथमिकता दी गई.

इस समय कोरोना संबंधी पृथकवास के मायने थे कि खिलाड़ियों को 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के मैचों से बाहर रहना होता जो बीसीसीआई नहीं चाहता. बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, बीसीसीआई और ईसीबी ने टेस्ट मैच के आयोजन का रास्ता तलाशने के लिए कई दौर की बातचीत की, लेकिन भारतीय दल में कोविड- 19 के मामले पाए जाने के कारण ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट मैच को रद्द करने का निर्णय किया गया.

यह भी पढ़ें: US Open को मिलेगी नई चैंपियन, पहली बार Grand Slam Final में ये Tennis Girls

शाह ने कहा, बीसीसीआई हमेशा से कहता रहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा. शाह ने इन मुश्किल परिस्थितियों को समझने के लिए ईसीबी का भी आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा, बीसीसीआई इस मुश्किल समय में सहयोग और समझ के लिए ईसीबी का आभार व्यक्त करता है. हम प्रशंसकों से इस रोमांचक सीरीज को पूरी नहीं कर पाने के लिए माफी मांगते हैं.

भारत ने लार्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच 151 रन और ओवल में चौथा टेस्ट मैच 157 रन से जीता था. इस बीच इंग्लैंड ने लीड्स में तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 76 रन से जीत दर्ज की थी. नॉटिघम में खेला गया पहला मैच ड्रा रहा था.

समझा जाता है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) मैचों के लिए कोविड-19 नियमों में गंवाना शब्द शामिल नहीं है और इससे ही कोहली और उनके साथियों के लिए इस मैच से हटने का रास्ता साफ हुआ था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक से लौटे खिलाड़ियों को दिए 10 करोड़ रुपए इनाम

डब्ल्यूटीसी के मैचों से जुड़े नियमों के अनुसार कोविड- 19 की पहचान स्वीकार्य अनुपालन के रूप में गई है, जो टीमों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि मैच प्रतियोगिता में रद्द के रूप में दर्ज रह सकता है तथा जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) खेले गए मैचों में हासिल किए गए अंकों के आधार पर प्रतिशत अंक प्रणाली का उपयोग करेगी, तब रद्द मैच किसी भी टीम के लिए अनुपयोगी रहेंगे.

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों का परीक्षण निगेटिव आया था, लेकिन खिलाड़ी आगे परीक्षण पॉजिटिव आने की दशा में 10 दिन तक पृथकवास पर रहने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे.

भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को एक ही विमान से उड़ान भरनी थी और मैच को एक या दो दिन टालने से अन्य दिक्कतें पैदा हो सकती थी.

यह भी पढ़ें: 'हम उस टीम के साथ नहीं खेलना चाहेंगे, जो अपनी आधी आबादी के साथ भेदभाव करता है'

भारतीय खेमे में सबसे पहले शास्त्री का परीक्षण पॉजिटिव आया था. उन्होंने लंदन में टीम होटल में अपनी पुस्तक का विमोचन किया था, जिसके बाद उनमें लक्षण पाए गए थे. इस समारोह में बाहर से लोगों को आने की अनुमति दी गई थी.

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, बोर्ड अध्यक्ष या सचिव से इस समारोह में भाग लेने को लेकर अनुमति नहीं ली गई थी. उन्होंने कहा कि शायद ब्रिटेन में नियमों में छूट होने के कारण ऐसा करना जरूरी नहीं समझा गया.

कप्तान या कोच के खिलाफ इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई की संभावना नहीं है. शास्त्री का कार्यकाल छह सप्ताह में खत्म हो रहा है और टी-20 विश्व कप से पहले कप्तान से कोई सवाल नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.