लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में खेलों के ढांचागत विकास को लेकर राज्य सरकार निजी क्षेत्र को अपने साथ लेगी. जिसके जरिए खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने का दावा सरकार अपने बजट में कर रही है. वित्त मंत्री ने इसके लिए ₹25 करोड़ की व्यवस्था बजट में की है. जिसके जरिए सरकार खेलों का विकास करेगी. इसके अलावा मेरठ में खेल विश्वविद्यालय को विकसित करने के लिए बड़े बजट का ऐलान सरकार ने किया है.
बजट प्रावधानों की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने करीब 500 करोड़ रुपए की घोषणा खेलों के लिए की है. जिसमें खेल यूनिवर्सिटी के विकास के अलावा फतेहपुर, सहारनपुर और बलिया में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा. ₹25 करोड़ के बजट से एक खेल विकास कोष की स्थापना किए जाने की भी घोषणा की गई है. जिसे खेल और खिलाड़ियों की मदद की जाएगी.
खेलों के लिए सरकार की अहम घोषणा
● खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिये 30 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
● प्रदेश में निजी सहभागिता से खेल अवस्थापनाओं के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार योजना के लिए 15 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
● खेल विकास कोष की स्थापना के लिए 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
● जनपद मेरठ में मेजर ध्यान चन्द्र खेल विश्वविद्यालय की स्थापना किये जाने के संबंध में त्वरित गति से कार्रवाई की जा रही है. खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
● सहारनपुर, फतेहपुर एवं बलिया में स्पोर्ट्स काॅलेज के निर्माण के लिए 20 करोड़ 50 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.