ETV Bharat / bharat

केरल में बीच सड़क पर 50 साल की महिला की हत्या, गर्दन पर चाकू से किए वार - गर्दन पर चाकू से किए वार

केरल में बीच सड़क पर एक 50 साल की महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई (50 year old Woman hacked to death ). हमलावर उसका प्रेमी बताया जा रहा है. दोनों के बीच करीब 12 साल से संबंध थे, लेकिन कुछ दिनों से दोनों अलग रह रहे थे.

50 year old Woman hacked to death
केरल में बीच सड़क पर 50 साल की महिला की हत्या
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 6:06 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल की राजधानी की व्यस्त सड़क पर 46 साल के सिरफिरे आशिक ने अपनी महिला दोस्त की हत्या कर दी. महिला की उम्र 50 साल थी और दोनों में 12 साल से दोस्ती थी. यह घटना तिरुवनंतपुरम के पेरूरकडा में मुख्य सड़क पर उस समय हुई जब महिला सिंधु टहल रही थी और राजेश ने उस पर चाकू से तीन बार वार किया.

सिंधु को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. राजेश को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. उसने अपराध कबूल कर लिया है. उसने कहा कि दोनों पिछले 12 सालों से रिश्ते में थे लेकिन बाद में वह उससे दूर हो गई थी. आरोपी राजधानी के उपनगरीय इलाके में जूस की दुकान चलाता है.

एक चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि राजेश ने सड़क पर सिंधु का पीछा किया और उसकी गर्दन पर तीन वार किए (50 year old Woman hacked to death). इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इंस्पेक्टर ने बताया कि राजेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पेरूरकड़ा स्टेशन हाउस ऑफिसर सैजुनाथ वी ने कहा कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे, लेकिन पिछले एक महीने से अलग रह रहे थे. अधिकारी ने कहा कि जब राजेश को संदेह हुआ कि सिंधु उससे दूर जा रही है तो उसे वापस अपने जीवन में लाने का प्रयास किया. सफलता नहीं मिलने पर उसने उसे खत्म करने का फैसला किया.

पढ़ें- तमिलनाडु : पत्नी संग चार बच्चों की हत्या कर शख्स ने की खुदकुशी

तिरुवनंतपुरम : केरल की राजधानी की व्यस्त सड़क पर 46 साल के सिरफिरे आशिक ने अपनी महिला दोस्त की हत्या कर दी. महिला की उम्र 50 साल थी और दोनों में 12 साल से दोस्ती थी. यह घटना तिरुवनंतपुरम के पेरूरकडा में मुख्य सड़क पर उस समय हुई जब महिला सिंधु टहल रही थी और राजेश ने उस पर चाकू से तीन बार वार किया.

सिंधु को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. राजेश को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. उसने अपराध कबूल कर लिया है. उसने कहा कि दोनों पिछले 12 सालों से रिश्ते में थे लेकिन बाद में वह उससे दूर हो गई थी. आरोपी राजधानी के उपनगरीय इलाके में जूस की दुकान चलाता है.

एक चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि राजेश ने सड़क पर सिंधु का पीछा किया और उसकी गर्दन पर तीन वार किए (50 year old Woman hacked to death). इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इंस्पेक्टर ने बताया कि राजेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पेरूरकड़ा स्टेशन हाउस ऑफिसर सैजुनाथ वी ने कहा कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे, लेकिन पिछले एक महीने से अलग रह रहे थे. अधिकारी ने कहा कि जब राजेश को संदेह हुआ कि सिंधु उससे दूर जा रही है तो उसे वापस अपने जीवन में लाने का प्रयास किया. सफलता नहीं मिलने पर उसने उसे खत्म करने का फैसला किया.

पढ़ें- तमिलनाडु : पत्नी संग चार बच्चों की हत्या कर शख्स ने की खुदकुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.