अमरावती: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में स्थित केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार की सुबह करीब 50 छात्र बेहोश (students fall ill after inhaling toxic gas) हो गए. काकीनाडा (ग्रामीण) के केंद्रीय विद्यालय में पहली से 10वीं तक पढ़ रहे हैं. बताया गया है कि मंगलवार की सुबह सभी छात्र प्रार्थना सभा में शामिल हुए, इसके बाद छात्र कक्षाओं में गए. कुछ देर बाद ही कक्षा 5, 6 और 7 में छात्रों की चीख-पुकार सुनाई दी. एक-एक कर छात्र नीचे गिर पड़े और करीब 50 छात्र बेहोश हो गए.
इसके बाद स्कूल स्टाफ और छात्रों के अभिभावकों को सूचित किया गया. बच्चों को बेहोश देख स्कूल पहुंचे अभिभावकों में हड़कंप मच गया. उसके बाद बीमार छात्रों को तुरंत काकीनाडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहीं, बच्चों के अभिभावकों ने शिकायत की कि स्कूल प्रबंधन घटना को लेकर उचित जानकारी नहीं दे रहा था और उन्हें बीमारी का कारण नहीं पता था. अधिकारियों ने बताया कि जहरीली गैस के कारण छात्रों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उन्होंने कहा कि छात्रों का इलाज किया जा रहा है और स्थिति नियंत्रण में है.
बताया गया है कि सोमवार को केंद्रीय विद्यालय में एक छात्र का जन्मदिन मनाया गया और जश्न में रासायनिक स्प्रे का इस्तेमाल किया गया था. लेकिन अधिकारियों को इस तथ्य का खुलासा करना होगा कि छात्र किसी भी रसायन के सांस लेने के कारण बीमार पड़ गए.
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: कंपनी में जहरीली गैस का रिसाव, 50 महिला कर्मचारी अस्पताल में भर्ती