ETV Bharat / bharat

मिलिए 'छोटे पंडित' अद्वैत से, तोतली जुबान में सुनिए शिव तांडव स्तोत्र - भगवान भोले की आराधना

जिस उम्र में बच्चे 10 का पहाड़ा भी ठीक से याद नहीं कर पाते हैं. उसी उम्र में रोहतास जिले का अद्वैत शिव तांडव मंत्र को आसानी से पढ़ता है. शिव तांडव महादेव की स्तुति में गाया जाने वाला इतना कठिन मंत्र है कि कई पंडित भी इसे धाराप्रवाह बोलने में हिचक जाते हैं. वहीं, महाशिवरात्रि के अवसर पर महज 5 साल के 'छोटे पंडित' ने इस मंत्र का बखूबी उच्चारण कर शिव की आराधना की.

छोटे पंडित
छोटे पंडित
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 11:09 AM IST

पटना : भगवान शिव की स्तुति के लिए सबसे कठिन मंत्र 'शिव-तांडव' मंत्र है. जिसके उच्चारण से भगवान शिव काफी प्रसन्न होते हैं. धार्मिक ग्रंथों में इस मंत्र का उच्चारण कर लंकापति रावण ने भगवान शिव को प्रसन्न किया था. इसी मंत्र पर भगवान शिव खुद तांडव किया करते थे और यह मंत्र काफी कठिन माना जाता है. लेकिन सासाराम के फजलगंज में रहने वाले महज 5 साल के अद्वैत ने इस मंत्र का बखूबी उच्चारण कर शिव की आराधना मंत्र के साथ करते हैं.

अद्वैत को याद है शिव तांडव स्तोत्र

महज 5 साल के 'छोटे पंडित' तोतली जुबान से इस मंत्र के उच्चारण से पूजा करना अद्भुत प्रतीत होता है. चुकी महाशिवरात्रि में शिव स्तुति का महत्व काफी बढ़ जाता है. ऐसे में 5 साल के इस बच्चे के जिह्वा पर साक्षात सरस्वती का वास है, जो तोतली जुबान में शिव स्तुति करते हैं.

पढ़ें :- देशभर में महाशिवरात्रि की धूम, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

अद्वैत बताते हैं कि वह अपने पैरेंट्स से इस मंत्र को सीखा है. साथ ही मोबाइल पर यूट्यूब के माध्यम से भी उन्हें काफी मदद मिली है. इस मंत्र के उच्चारण कर पूजा करने से भगवान शिव काफी प्रसन्न होते हैं. धीरे-धीरे अभ्यास करने से इस मंत्र का अक्षरस: उच्चारण किया जा सकता है.

लंकापति रावण रचित शिव तांडव स्तोत्र

शिव तांडव स्रोत के बारे में कहा जाता है कि जब लंकापति रावण भगवान शिव के कैलाश पर्वत को ही उठाकर लंका ले जाना चाहता था, तो भगवान शिव ने रावण के अहंकार को चूर करने के लिए अपने अंगूठे से कैलाश पर्वत को दबा दिया था. जिसके बाद कैलाश पर्वत के नीचे रावण का हाथ दब गया और वह क्षमा क्षमा चिल्लाने लगा था. बाद में जब रावण का अहंकार टूटा तो उसने भगवान शिव से क्षमा प्रार्थना की और शिव तांडव स्तोत्र का उच्चारण कर उनकी पूजा अर्चना की थी. तभी से इस मंत्र को लंकापति रावण रचित शिव तांडव स्तोत्र कहा जाता है.

पटना : भगवान शिव की स्तुति के लिए सबसे कठिन मंत्र 'शिव-तांडव' मंत्र है. जिसके उच्चारण से भगवान शिव काफी प्रसन्न होते हैं. धार्मिक ग्रंथों में इस मंत्र का उच्चारण कर लंकापति रावण ने भगवान शिव को प्रसन्न किया था. इसी मंत्र पर भगवान शिव खुद तांडव किया करते थे और यह मंत्र काफी कठिन माना जाता है. लेकिन सासाराम के फजलगंज में रहने वाले महज 5 साल के अद्वैत ने इस मंत्र का बखूबी उच्चारण कर शिव की आराधना मंत्र के साथ करते हैं.

अद्वैत को याद है शिव तांडव स्तोत्र

महज 5 साल के 'छोटे पंडित' तोतली जुबान से इस मंत्र के उच्चारण से पूजा करना अद्भुत प्रतीत होता है. चुकी महाशिवरात्रि में शिव स्तुति का महत्व काफी बढ़ जाता है. ऐसे में 5 साल के इस बच्चे के जिह्वा पर साक्षात सरस्वती का वास है, जो तोतली जुबान में शिव स्तुति करते हैं.

पढ़ें :- देशभर में महाशिवरात्रि की धूम, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

अद्वैत बताते हैं कि वह अपने पैरेंट्स से इस मंत्र को सीखा है. साथ ही मोबाइल पर यूट्यूब के माध्यम से भी उन्हें काफी मदद मिली है. इस मंत्र के उच्चारण कर पूजा करने से भगवान शिव काफी प्रसन्न होते हैं. धीरे-धीरे अभ्यास करने से इस मंत्र का अक्षरस: उच्चारण किया जा सकता है.

लंकापति रावण रचित शिव तांडव स्तोत्र

शिव तांडव स्रोत के बारे में कहा जाता है कि जब लंकापति रावण भगवान शिव के कैलाश पर्वत को ही उठाकर लंका ले जाना चाहता था, तो भगवान शिव ने रावण के अहंकार को चूर करने के लिए अपने अंगूठे से कैलाश पर्वत को दबा दिया था. जिसके बाद कैलाश पर्वत के नीचे रावण का हाथ दब गया और वह क्षमा क्षमा चिल्लाने लगा था. बाद में जब रावण का अहंकार टूटा तो उसने भगवान शिव से क्षमा प्रार्थना की और शिव तांडव स्तोत्र का उच्चारण कर उनकी पूजा अर्चना की थी. तभी से इस मंत्र को लंकापति रावण रचित शिव तांडव स्तोत्र कहा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.