मदुरै (तमिलनाडु): तमिलनाडु में मदुरै के पास अझगुसीराय गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में जहां पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट प्लांट के पहले ब्लॉक में हुआ, जिसके बाद यह दूसरे ब्लॉक में भी फैल गया. शवों को क्षत-विक्षत होने के चलते मृतकों की शिनाख्त में कुछ समय लगा.
अब विस्फोट में मरने वालों की पहचान कर ली गई है और उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. मृतकों की पहचान रघुपति कोंडम्मल, वडकमपट्टी से वल्लारासु, कलगु पट्टी से विक्की, अम्मासी और अझागुसीराय से गोपी के तौर पर हुई है. पुलिस के अनुसार लंच ब्रेक के दौरान यह हादसा होने के कारण काफी हद तक जानमाल का नुकसान होने से बच गया.
पढ़ें: मुख्तार के बेटे और साले के बैंक खाते जांच के बाद हो सकते सील
इमारत गिरने के चलते उसमें किसी के फंसे होने की संभावना हो सकती है, जिसके लिए जेसीबी वाहन से रेस्क्यू किया जा रहा है. मंत्री पी. मूर्ति और पूर्व मंत्री आरबी उदयकुमार, जिला कलेक्टर अनीश शेखर ने घटनास्थल पर जाकर मृतक के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की. साथ ही, उन्होंने बचाव कार्यों के संबंध में अधिकारियों से परामर्श किया. तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि, मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और कई अन्य लोगों ने विस्फोट पर शोक व्यक्त किया है.