ETV Bharat / bharat

भारत जोड़ो यात्रा : झंडे को पोल से बांधते समय पांच लोगों को लगा बिजली का मामूली झटका, भर्ती

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान पोल से झंडा बांधते समय बिजली का हल्का झटका लगने से पांच लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

5 injured due to electrocution during India Jodo Yatra
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान करंट लगने से 5 लोग घायल
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 6:30 PM IST

बेल्लारी (कर्नाटक) : कांग्रेस ने रविवार को बताया कि वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान यहां मोका के पास पांच लोग एक पोल से झंडा बांधते समय बिजली का हल्का झटका लगने से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पांच लोगों को लगा बिजली का मामूली झटका

बताया जाता है कि हादसा उस समय हुआ जब कांग्रेस का झंडा लिए हुए एक व्यक्ति हाथ में लोहे की रॉड पकड़े हुए था, इसी दौरान उसकी रॉड बिजली की लाइन से छू गई. इससे बिजली का झटका लगने से मोका ग्राम पंचायत अध्यक्ष रमन्ना समेत पांच लोग घायल हो गए. इस दौरान विधायक नागेंद्र ने घायलों को तुरंत मोका अस्पताल में भर्ती कराया. राहुल गांधी और कर्नाटक के कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला घायलों का हालचाल पूछने अस्पताल गए. घायलों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और पार्टी ने पांचो को एक लाख रुपये की वित्तीय मदद देने की घोषणा की है.

गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'आज यात्रा के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. हमारे कुछ दोस्तों को एक पोल पर झंडे बांधते समय बिजली का झटका लगा. उनका सिविल अस्पताल, न्यू मोका, बेल्लारी में इलाज किया गया. मुझे यह देखकर खुशी हुई कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है और उनका मनोबल ऊंचा बना हुआ है.' उन्होंने इस बात का संज्ञान लिया कि घायलों की तुरंत मदद की गई और उनकी देखभाल की गई तथा उनकी उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई. उन्होंने कहा, 'मैं इस अवसर पर यात्रा में शामिल सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि वे सुरक्षा एहतियात बरतें और पूरी सावधानी रखें.'

कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा का 17वां दिन आज सुबह यहां सांगनाकल्लू में शुरू हुआ और बेनिकल्लू में समाप्त होगा. इससे पहले, सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा था, 'आज, यात्रा में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जब बेल्लारी के मोका शहर के पास पांच लोगों को बिजली का हल्का झटका लगा. राहुल गांधी ने मुझे और विधायक नागेंद्र को सिविल अस्पताल का दौरा करने के लिए प्रतिनियुक्त किया. भगवान की कृपा से सभी ठीक हैं. कांग्रेस चारों को एक-एक लाख की आर्थिक मदद देगी.'

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के संगनाकल से कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू

बेल्लारी (कर्नाटक) : कांग्रेस ने रविवार को बताया कि वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान यहां मोका के पास पांच लोग एक पोल से झंडा बांधते समय बिजली का हल्का झटका लगने से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पांच लोगों को लगा बिजली का मामूली झटका

बताया जाता है कि हादसा उस समय हुआ जब कांग्रेस का झंडा लिए हुए एक व्यक्ति हाथ में लोहे की रॉड पकड़े हुए था, इसी दौरान उसकी रॉड बिजली की लाइन से छू गई. इससे बिजली का झटका लगने से मोका ग्राम पंचायत अध्यक्ष रमन्ना समेत पांच लोग घायल हो गए. इस दौरान विधायक नागेंद्र ने घायलों को तुरंत मोका अस्पताल में भर्ती कराया. राहुल गांधी और कर्नाटक के कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला घायलों का हालचाल पूछने अस्पताल गए. घायलों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और पार्टी ने पांचो को एक लाख रुपये की वित्तीय मदद देने की घोषणा की है.

गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'आज यात्रा के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. हमारे कुछ दोस्तों को एक पोल पर झंडे बांधते समय बिजली का झटका लगा. उनका सिविल अस्पताल, न्यू मोका, बेल्लारी में इलाज किया गया. मुझे यह देखकर खुशी हुई कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है और उनका मनोबल ऊंचा बना हुआ है.' उन्होंने इस बात का संज्ञान लिया कि घायलों की तुरंत मदद की गई और उनकी देखभाल की गई तथा उनकी उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई. उन्होंने कहा, 'मैं इस अवसर पर यात्रा में शामिल सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि वे सुरक्षा एहतियात बरतें और पूरी सावधानी रखें.'

कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा का 17वां दिन आज सुबह यहां सांगनाकल्लू में शुरू हुआ और बेनिकल्लू में समाप्त होगा. इससे पहले, सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा था, 'आज, यात्रा में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जब बेल्लारी के मोका शहर के पास पांच लोगों को बिजली का हल्का झटका लगा. राहुल गांधी ने मुझे और विधायक नागेंद्र को सिविल अस्पताल का दौरा करने के लिए प्रतिनियुक्त किया. भगवान की कृपा से सभी ठीक हैं. कांग्रेस चारों को एक-एक लाख की आर्थिक मदद देगी.'

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के संगनाकल से कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू

Last Updated : Oct 16, 2022, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.