नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. शकरपुर से रामलीला देखकर आ रहे युवक के साथ कुछ युवकों ने घिनौना कृत्य किया है. एलजीबीटी समुदाय से जुड़े दो बांग्लादेशी युवकों के साथ पांच युवकों ने पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके के एक पार्क में जबरदस्ती की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अचीन गर्ग ने बताया कि बुधवार रात लगभग 1 बजे बांग्लादेशी नागरिकों के साथ बलात्कार के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. सूचना मिलने पर शकरपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तथ्यों की पुष्टि की. इसमें यह पाया गया कि पीड़ित लड़का 22 साल का है, जो शकरपुर और बांग्लादेश का स्थायी निवासी है. वो 27 साल के बिहार के एक युवक के साथ रहता है. दोनों एलजीबीटी समुदाय से हैं.
ADCP ने बताया कि पीड़ित छात्र है और दिल्ली में पढ़ता है. समलैंगिक डेटिंग ऐप के माध्यम से वो एक अज्ञात लड़के के संपर्क में आया और उसके साथ वो रिश्ते में था. पीड़ित का एक और दोस्त घूमने के लिए बांग्लादेश से दिल्ली आया था, वो उन दोनों के साथ रहा रहा था और वो भी एलजीबीटी समुदाय से है. पीड़ित और उसका बांग्लादेश से आया दोस्त दोनों स्कूल ब्लॉक शकरपुर में रामलीला देखने गए थे.
रात में साढ़े 11 बजे जब वापस लौट रहे थे तो पीड़ित अपने एक पुराने दोस्त से मिला. उसके साथ और दो लड़के थे. पुराने दोस्त ने उससे इच्छा पूछी तो पीड़ित ने मना कर दिया. उसने अपने बांग्लादेशी दोस्त के बारे में बताया. इसके बावजूद 5 युवकों ने पीड़ित और उसके बांग्लादेशी दोस्त के साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए. इसके बाद पीड़ित के रूम पार्टनर ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
50 सीसीटीवी फुटेज की हुई जांचः ADCP ने बताया कि पुलिस टीम ने 50 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे और क्षेत्र में एलजीबीटी समुदाय के सदस्यों की जांच की. सभी प्रयासों के बाद 12 घंटे के अंदर कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया और गहन पूछताछ की गई. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पांच आरोपियों में से तीन आरोपी शकरपुर निवासी देवाशीष वर्मा (20 वर्ष), सुरजीत (21 वर्ष) और आर्यन गोलू (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें : मामूली विवाद में हुआ झगड़ा बना जानलेवा, एम्स ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा युवक
ये भी पढ़ें :जिंदा पति को मृत बताकर पेंशन व बाकी सुविधाएं लेने वाली पत्नी फरार, पुलिस की कई टीमें कर रहीं तलाश