कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में एक ही परिवार के पांच लोग मृत पाए गए हैं. घटना दक्षिण दिनाजपुर के जमालपुर अंतर्गत चांदीपुर ग्राम पंचायत की है.
शव पाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं.
घटना के संबंध में एडिशनल पुलिस अधीक्षक दक्षिण दिनाजपुर मोहम्मद नासिम ने कहा कि ऐसा लग रहा है अनु बर्मन ने परिवार के सदस्यों पत्नी मल्लिका बर्मन, बच्ची ब्यूटी और स्निग्धा बर्मन की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि वह कैंसर का मरीज था. आर्थिक तंगी, मानसिक तनाव के कारण मौत को गले लगाया.
पढ़ें- आंध्र प्रदेश : पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर पूरे परिवार ने की खुदकुशी