अयोध्या: अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान राम के बालस्वरूप की प्रतिमा के निर्माण को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अंतिम निर्णय मंगलवार को लिया. इसमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) ट्रस्ट के सदस्यों ने मूर्ति निर्माण समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया कि कर्नाटक के श्याम पत्थर से रामलला की अचल प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा.
वहीं मैसूर के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज राम लला की प्रतिमा का निर्माण करेंगे. जल्द ही प्रतिमा का निर्माण कार्य शुरू होगा. यह प्रतिमा 5 फीट (5 feet tall statue of Ramlala) की होगी. मर्ति तैयार होने के बाद हाथों में धनुष बाण लिए रामलला के दर्शन श्रद्धालु करेंगे.
मंगलवार को ट्रस्ट की बैठक में गहन मंथन के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम की प्रतिमा के निर्माण पर अंतिम निर्णय लिया गया. कर्नाटक से लाया गया श्याम वर्ण पत्थर अयोध्या के राम सेवक परम परिसर में रखा गया है. इससे राम लला की प्रतिमा का निर्माण होगा. प्रतिमा निर्माण से पूर्व इस विषय को लेकर आयोजित बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, उडुप्पी पीठाधीश्वर विश्व तीर्थ प्रसन्नाचार्य, कामेश्वर चौपाल, अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र, डॉ. अनिल मिश्रा, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी भी मौजूद रहे.
जून तक पूरा हो जाएगा मंदिर की छत निर्माण का कार्य: जनवरी में ज्योतिषियों द्वारा तय की गई तिथि पर रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. उडुप्पी पीठाधीश्वर विश्व तीर्थ प्रसन्नाचार्य ने कि बताया कि मंगलवार को हुई बैठक के पहले मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति को देखा गया था. अभी तक किया गया कार्य संतोषजनक है. मंदिर की छत का कार्य जून तक पूरा कर लिया जाएगा.
वर्ष 2024 के जनवरी माह में भगवान सूर्य के उत्तरायण होते ही ज्योतिषाचार्य विद्वानों के निर्देशन में तय की गई तिथि पर भव्य उत्सव के साथ भगवान रामलला को मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में विराजमान किया जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि भगवान रामलला की मूर्ति 5 साल के आयु वाले मुख में मधुर मुस्कान और खड़े मुद्रा में हाथ में लिए हुए होंगे.
ये भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद और बिल्डर का चैट वायरल, पैसों को लेकर किया था वाट्सएप मैसेज