श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में शनिवार को नहर की सफाई के दौरान एक साथ पांच बम मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों बम को अपने कब्जे में लिया और सुरक्षित स्थान पर रखवाया है. पुलिस ने सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
3 बम की लंबाई 5 फीट : एसपी पारिस देशमुख ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ क्षेत्र में इन दिनों इंदिरा गांधी नहर की सफाई का कार्य किया जा रहा है. सफाई और खुदाई के दौरान शनिवार को बिरधवाल के समीप काम कर रहे श्रमिकों को एक के बाद एक पांच बम मिले. इनमें दो बम की लंबाई करीब 2 फीट और व्यास 6 इंच है, जबकि तीन बम की लंबाई 5 फीट के आसपास है.
पढे़ं. राजस्थान : इंदिरा गांधी नहर में 4 दिनों में मिले 10 बम, खुफिया एजेंसियां अलर्ट
घटना की सूचन मिलने पर सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों बम को सुरक्षित स्थान पर रखवाया है. इसके साथ ही बम की निगरानी के लिए जप्ता भी तैनात किया गया है. पुलिस ने इस घटना की सूचना सेना को दी है. सेना के बम निरोधक दस्ते के आने के बाद इनकी जांच की जाएगी. आवश्यकता होने पर इन बम को डिफ्यूज़ करने की प्रकिया की जाएगी. फिलहाल कोई हताहत की सूचना नहीं है.
पहले भी मिलते रहे हैं बम : जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले सेना के आयुध डिपो में आग लगी थी. इस दौरान बड़ी संख्या में बम दूर-दूर तक जाकर गिरे थे. इस दौरान ये बम रेत और मिटटी में दब गए थे. अब खुदाई के दौरान ये बम मिल जाते हैं, 2 साल पहले भी इंदिरा गांधी नहर से कई बार बम मिले थे.