ETV Bharat / bharat

Manish Kashyap Case: मनीष कश्यप के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने दर्ज की एक और FIR - Economic Offences Unit Bihar

बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने यूट्यूबर मनीष कश्यप पर चौथी एफआईआर दर्ज की है. नई FIR से मनीष कश्यप की मुश्किले और बढ़ने वाली हैं. फिलहाल मनीष तमिलनाडु पुलिस के पास ट्रांजिट रिमांड पर है. पढ़ें पूरी खबर-

YouTuber Manish Kashyap
Manish Kashyap Case
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 1:33 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 6:26 PM IST

पटना : यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया हुआ है. इन सबके बीच आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है. दरअसल, तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट की घटना को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर पेश किए जाने को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप गिरफ्तार किए जा चुके हैं. फिलहाल तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर लिया हुआ है.

ये भी पढ़ें- Manish Kashyap in Tamil Nadu: मदुरई कोर्ट ने मनीष कश्यप को भेजा जेल, तीन दिनों तक पुलिस ने की पूछताछ

ईओयू ने दर्ज की चौथी एफआईआर: बिहार में आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है. एक समाजसेवी निशांत वर्मा की शिकायत पर इस बार मामला दर्ज कराया गया है. समाजसेवी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आर्थिक अपराध इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी. जांच उपरांत मामला सच पाया गया और आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खिलाफ चौथा मामला दर्ज किया.

बता दें कि 2016 में एक यूट्यूबर मनीष कश्यप ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता दिख रहा था. मनीष कश्यप कह रहा था कि 'हम महात्मा गांधी की हत्या पर जश्न मनाते हैं.' इस वीडियो की लिखित शिकायत ईओयू को दी गई थी. जिसकी सत्यता की जांच कर आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खिलाफ चौथी एफआईआर दर्ज कर ली है.

थाने में किया था सरेंडरः इस तरह बिहार और तमिलनाडु में मनीष कश्यप (Manish Kashyap in Tamil Nadu) के खिलाफ 14-14 मामले दर्ज हैं. इससे पहले बिहार में EOW ने उसके खिलाफ3 मामले दर्ज कर रखे थे. आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई पर ही मनीष कश्यप के बैंक अकाउंट फ्रीज किए गए थे. घर की कुर्की जब्ती वाले दिन ही उसने सरेंडर किया था जहां गिरफ्तार कर ईओयू ने पूछताछ की थी. रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद तमिलनाडु पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गई. फिलहाल मनीष कश्यप को मदुरै कोर्ट से तीन दीन की रिमांड पर भेजा गया है.

पटना : यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया हुआ है. इन सबके बीच आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है. दरअसल, तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट की घटना को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर पेश किए जाने को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप गिरफ्तार किए जा चुके हैं. फिलहाल तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर लिया हुआ है.

ये भी पढ़ें- Manish Kashyap in Tamil Nadu: मदुरई कोर्ट ने मनीष कश्यप को भेजा जेल, तीन दिनों तक पुलिस ने की पूछताछ

ईओयू ने दर्ज की चौथी एफआईआर: बिहार में आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है. एक समाजसेवी निशांत वर्मा की शिकायत पर इस बार मामला दर्ज कराया गया है. समाजसेवी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आर्थिक अपराध इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी. जांच उपरांत मामला सच पाया गया और आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खिलाफ चौथा मामला दर्ज किया.

बता दें कि 2016 में एक यूट्यूबर मनीष कश्यप ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता दिख रहा था. मनीष कश्यप कह रहा था कि 'हम महात्मा गांधी की हत्या पर जश्न मनाते हैं.' इस वीडियो की लिखित शिकायत ईओयू को दी गई थी. जिसकी सत्यता की जांच कर आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खिलाफ चौथी एफआईआर दर्ज कर ली है.

थाने में किया था सरेंडरः इस तरह बिहार और तमिलनाडु में मनीष कश्यप (Manish Kashyap in Tamil Nadu) के खिलाफ 14-14 मामले दर्ज हैं. इससे पहले बिहार में EOW ने उसके खिलाफ3 मामले दर्ज कर रखे थे. आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई पर ही मनीष कश्यप के बैंक अकाउंट फ्रीज किए गए थे. घर की कुर्की जब्ती वाले दिन ही उसने सरेंडर किया था जहां गिरफ्तार कर ईओयू ने पूछताछ की थी. रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद तमिलनाडु पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गई. फिलहाल मनीष कश्यप को मदुरै कोर्ट से तीन दीन की रिमांड पर भेजा गया है.

Last Updated : Apr 4, 2023, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.