बेंगलुरु: केंद्रीय अपराध शाखा (CCB ) पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़े देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर अंतरराज्यीय और विदेश की कुल 44 महिलाओं को बचाया. इस मामले में 34 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार एक इमारत पर छापा मारा गया जहां स्पा के नाम पर कथित तौर पर वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था. बेंगलुरु के महादेवपुर पुलिस स्टेशन इलाके में एक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर अंतरराज्यीय और विदेश की कुल 44 महिलाओं को बचाया लिया. पुलिस ने कहा कि 34 लोगों को हिरासत में लिया गया है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
केंद्रीय अपराध शाखा की महिला सुरक्षा डिविजन के अधिकारियों ने शनिवार देर रात उस बिल्डिंग में करीब 4 घंटे तक छापेमारी की. पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का गोरखधंधा चलाने की गुप्त सूचना मिली. पुलिस के मुताबिक, महादेवपुर थाना क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत की पहली और छठी मंजिल पर अनिल नाम का शख्स के द्वारा स्पा सेंटर चलाने के बारे में जानकारी मिली.
यह भी पता चला है कि स्पा सेंटर के नाम पर कई तरह की अनैतिक गतिविधियां चल रही है. यह रैकेट राज्य और देश के बाहर के युवतियों को बुलाकर संचालित किया जाता था. आरोपी अनिल वर्तमान में स्पा चला रहा था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पता चला है कि वह भी दूसरे राज्य से आया था और बेंगलुरु में स्पा सेंटर चला रहा था. इस संबंध में महादेवपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.