ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में स्पा सेंटर पर छापेमारी, देहव्यापार में फंसी 44 महिलाओं को बचाया गया - बेंगलुरु स्पा सेंटर छापा

prostitution racket busts: बेंगलुरु में एक स्पा सेंटर में बड़े पैमाने पर देह व्यापार का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस धंधे में फंसी 44 महिलाओं को बचाया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

44 women rescued as CCB busts prostitution racket in Bengaluru
बेंगलुरु में स्पा सेंटर पर छापेमारी, देहव्यापार में फंसी 44 महिलाओं को बचाया गया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2024, 11:27 AM IST

बेंगलुरु: केंद्रीय अपराध शाखा (CCB ) पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़े देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर अंतरराज्यीय और विदेश की कुल 44 महिलाओं को बचाया. इस मामले में 34 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार एक इमारत पर छापा मारा गया जहां स्पा के नाम पर कथित तौर पर वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था. बेंगलुरु के महादेवपुर पुलिस स्टेशन इलाके में एक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर अंतरराज्यीय और विदेश की कुल 44 महिलाओं को बचाया लिया. पुलिस ने कहा कि 34 लोगों को हिरासत में लिया गया है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

केंद्रीय अपराध शाखा की महिला सुरक्षा डिविजन के अधिकारियों ने शनिवार देर रात उस बिल्डिंग में करीब 4 घंटे तक छापेमारी की. पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का गोरखधंधा चलाने की गुप्त सूचना मिली. पुलिस के मुताबिक, महादेवपुर थाना क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत की पहली और छठी मंजिल पर अनिल नाम का शख्स के द्वारा स्पा सेंटर चलाने के बारे में जानकारी मिली.

यह भी पता चला है कि स्पा सेंटर के नाम पर कई तरह की अनैतिक गतिविधियां चल रही है. यह रैकेट राज्य और देश के बाहर के युवतियों को बुलाकर संचालित किया जाता था. आरोपी अनिल वर्तमान में स्पा चला रहा था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पता चला है कि वह भी दूसरे राज्य से आया था और बेंगलुरु में स्पा सेंटर चला रहा था. इस संबंध में महादेवपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ें- निजी पलों के वीडियो लीक करने की धमकी देकर तलाक का दबाव बना रहा था, गिरफ्तार

बेंगलुरु: केंद्रीय अपराध शाखा (CCB ) पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़े देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर अंतरराज्यीय और विदेश की कुल 44 महिलाओं को बचाया. इस मामले में 34 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार एक इमारत पर छापा मारा गया जहां स्पा के नाम पर कथित तौर पर वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था. बेंगलुरु के महादेवपुर पुलिस स्टेशन इलाके में एक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर अंतरराज्यीय और विदेश की कुल 44 महिलाओं को बचाया लिया. पुलिस ने कहा कि 34 लोगों को हिरासत में लिया गया है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

केंद्रीय अपराध शाखा की महिला सुरक्षा डिविजन के अधिकारियों ने शनिवार देर रात उस बिल्डिंग में करीब 4 घंटे तक छापेमारी की. पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का गोरखधंधा चलाने की गुप्त सूचना मिली. पुलिस के मुताबिक, महादेवपुर थाना क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत की पहली और छठी मंजिल पर अनिल नाम का शख्स के द्वारा स्पा सेंटर चलाने के बारे में जानकारी मिली.

यह भी पता चला है कि स्पा सेंटर के नाम पर कई तरह की अनैतिक गतिविधियां चल रही है. यह रैकेट राज्य और देश के बाहर के युवतियों को बुलाकर संचालित किया जाता था. आरोपी अनिल वर्तमान में स्पा चला रहा था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पता चला है कि वह भी दूसरे राज्य से आया था और बेंगलुरु में स्पा सेंटर चला रहा था. इस संबंध में महादेवपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ें- निजी पलों के वीडियो लीक करने की धमकी देकर तलाक का दबाव बना रहा था, गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.