ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : निर्मल में हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में 42 लोग गिरफ्तार - तेलंगाना में सांप्रदायिक हिंसा

तेलंगाना के निर्मल जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अब तक 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि भैंसा दंगों में 26 मामले दर्ज किए गए हैं. वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है.

सांप्रदायिक हिंसा
सांप्रदायिक हिंसा
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 11:10 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के निर्मल जिले के भैंसा में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 42 लोगों को गिरफ्तार किया है. नॉर्थ जोन के आईजी वाई नागिरेड्डी ने मंगलवार को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि निर्मल जिले के भैंसा में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित मामलों की जांच के दौरान उन पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं था.

आईजी नागिरेड्डी ने प्रेस वार्ता में कहा कि बिना किसी पक्षपात के मामलों की जांच करने के बावजूद, पुलिस विभाग को अनावश्यक रूप से आलोचना का सामना करना पड़ रहा था.

बता दें कि बीते सात मार्च को निर्मल जिले के भैंसा में हिंसा हुई थी.

नागिरेड्डी ने कहा कि भैंसा दंगों में 26 मामले दर्ज किए गए हैं और 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से 70 अन्य आरोपियों की पहचान की गई है. उन्होंने कहा कि पिछले दंगों में शामिल 66 लोगों को हिरासत में लिया गया था.

नागिरेड्डी ने कहा कि भैंसा में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है और शहर में 500 कर्मियों को तैनात किया गया है. वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है.

हैदराबाद : तेलंगाना के निर्मल जिले के भैंसा में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 42 लोगों को गिरफ्तार किया है. नॉर्थ जोन के आईजी वाई नागिरेड्डी ने मंगलवार को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि निर्मल जिले के भैंसा में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित मामलों की जांच के दौरान उन पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं था.

आईजी नागिरेड्डी ने प्रेस वार्ता में कहा कि बिना किसी पक्षपात के मामलों की जांच करने के बावजूद, पुलिस विभाग को अनावश्यक रूप से आलोचना का सामना करना पड़ रहा था.

बता दें कि बीते सात मार्च को निर्मल जिले के भैंसा में हिंसा हुई थी.

नागिरेड्डी ने कहा कि भैंसा दंगों में 26 मामले दर्ज किए गए हैं और 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से 70 अन्य आरोपियों की पहचान की गई है. उन्होंने कहा कि पिछले दंगों में शामिल 66 लोगों को हिरासत में लिया गया था.

नागिरेड्डी ने कहा कि भैंसा में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है और शहर में 500 कर्मियों को तैनात किया गया है. वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.