धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड की रहने वाली एक महिला ममता अजर को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट (40 lakhs fraud on getting loksabha tickets) दिलाने का झांसा देकर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले (one thousand reward on absconded accused) में शामिल एक आरोपी पर एक हजार का इनाम घोषित किया गया है. धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह की ओर से बाड़ी कोतवाली थाने से धोखाधड़ी के मामले में पिछले तीन साल से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया है. आरोपी हरिचरण पुत्र किशनलाल जाटव निवासी बरौली का पुरा थाना सदर, हाल निवासी गुरुहरसाय जिला फिरोजपुर पंजाब पर इनाम घोषित किया गया है.
आरोपी हरिचरण पुत्र किशन लाल जाटव ने पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और एक अन्य आरोपी बांकेलाल के साथ मिलकर बाड़ी की रहने वाली महिला ममता अजर पत्नी मुकेश अजर से साल 2019 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट दिलाने का झांसा देकर 40 लाख रुपये की ठगी की थी. इसका मामला ममता अजर ने कोर्ट इस्तगासा के जरिए कोतवाली थाने में दर्ज कराया था जो कि वर्तमान में बाड़ी एमजेएम कोर्ट में विचाराधीन है.
पढ़ें. धौलपुर में महिला से कांग्रेस की टिकट लेने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी
इस मामले में आरोपी हरिचरण पुत्र किशनलाल जाटव को मफरूर घोषित किया जा चुका है. पुलिस ने इसपर एक हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. इस मामले में पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है. आरोपी बांकेलाल को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जो वर्तमान में जमानत पर चल रहा है.