हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सोमवार को आवारा कुत्तों के हमले में एक 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. उसने कुत्तों के चंगुल से बचने की बहुत कोशिश कि लेकिन भाग नहीं सका. आवारा कुत्तों के हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. 6 वर्षीय बहन ने पिता को जाकर इसकी सूचना दी. पिता ने घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसके परिवार को बताया कि अस्पताल आने से पहले उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस के मुताबिक निजामाबाद जिले के इंदलवई मंडल के रहने वाले गंगाधर चार साल पहले रोजगार के लिए हैदराबाद आए थे. वह एक चौरास्ता स्थित कार सर्विस सेंटर में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं और एरुकुला बस्ती बाग अंबेरपेट में रहे हैं. रविवार को गंगाधर अवकाश होने के कारण वह दोनों बच्चों को अपने सर्विस सेंटर लेकर गए थे, जहां वह काम करते हैं. गंगाधर ने अपनी बेटी को पार्किंग के केबिन में रखा और बेटे को सर्विस सेंटर के अंदर ले गए.
जब उनका बेटा खेल रहा था तो, गंगाधर एक अन्य चौकीदार के साथ काम के लिए दूसरे इलाके में चला गए. कुछ देर वहां खेलने के बाद 4 वर्षीय प्रदीप अपनी बहन को देखने के लिए केबिन की ओर जा रहा था, तभी आवारा कुत्तों ने उसका पीछा किया. घबराया हुआ लड़का उनसे बचने के लिए इधर-उधर भागा, लेकिन कुत्ते नहीं हटे और बच्चे पर हमला शुरू कर दिया.
कुत्तों के हमले में लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया, जब एक कुत्ते ने उसका पैर और दूसरे ने हाथ से पकड़ लिया और दोनों ने अपनी-अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया. भाई की चीख पुकार छह वर्षीय बहन ने दौड़कर पिता को जानकारी दी, जैसे ही गंगाधर मौके पर पहुंचे तो कुत्ते छोड़कर भाग गए. गंभीर रूप से घायल बेटे को पिता ने निजी अस्पताल में पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने परिवार को बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: घर में पालते हैं कुत्ता तो पढ़ लें ये नए नियम, अनदेखी करने पर चुकाना होगा मोटा जुर्माना