वॉशिंगटन : स्पेसएक्स (SpaceX) के चार पर्यटक पृथ्वी के परिक्रमा करने के बाद शनिवार शाम को पृथ्वी पर लौट आए. स्पेसएक्स ने बताया कि तीन दिनों तक पृथ्वी की परिक्रमा करने के बाद चारों अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यान फ्लोरिडा के तट पर अटलांटिक महासागर में सुरक्षित उतारा. पर्यटकों या अन्य गैर-अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा उड़ाए गए पृथ्वी की कक्षा में उड़ान भरने का यह पहला मिशन था.
स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल फ्लोरिडा के तट से दूर अटलांटिक महासागर में उतरा. यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग के बाद अरबपति और मिशन कमांडर जरेड इसाकमैन (Jared Isaacman) ने कहा, बहुत बहुत धन्यवाद, स्पेसएक्स.
स्पेसएक्स ने ट्विटर पर अंतरिक्ष यान की लैंडिंग का वीडियो साझा करते हुए लिखा, पृथ्वी पर आपका स्वागत है इंस्पिरेशन-4.
-
Splashdown! Welcome back to planet Earth, @Inspiration4x! pic.twitter.com/94yLjMBqWt
— SpaceX (@SpaceX) September 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Splashdown! Welcome back to planet Earth, @Inspiration4x! pic.twitter.com/94yLjMBqWt
— SpaceX (@SpaceX) September 18, 2021Splashdown! Welcome back to planet Earth, @Inspiration4x! pic.twitter.com/94yLjMBqWt
— SpaceX (@SpaceX) September 18, 2021
स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में मौजूद दो पुरुष और दो महिलाओं ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से 100 मील (160 किलोमीटर) ऊंचाई वाली एक कक्षा से दुनिया की परिक्रमा करते हुए तीन दिन बिताए. हालांकि, रॉकेट में मौजूद कोई भी व्यक्ति पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं था. उड़ान का नेतृत्व 38 वर्षीय जरेड इसाकमैन ने किया.
जरेड के अलावा हेले आर्सीनॉक्स (29), क्रिस सेम्ब्रोस्की (42) और सियान प्रॉक्टर (51) इस उड़ान का हिस्सा रहे. आर्सीनॉक्स अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी हैं. वह किसी कृत्रिम अंग के साथ अंतरिक्ष में जाने वाली पहली शख्स भी है. उनके बाएं पैर में टाइटेनियम रॉड पड़ी है.
अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित 'कैनेडी स्पेस सेंटर' से भारतीय समयानुसार बृहस्पतिवार सुबह चार लोगों को लेकर स्पेसएक्स का 'क्रू ड्रैगन कैप्सूल' अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ था.
यह 'स्पेसएक्स' के संस्थापक एलन मस्क द्वारा अंतरिक्ष में पर्यटकों के रूप में भेजा गया पहला समूह था. अंतरिक्ष को पर्यटन के लिए इस्तेमाल करने का पहले विरोध करने वाला नासा भी अब इसका समर्थन कर रहा है.
स्पेसएक्स ने इंस्पिरेशन 4 नामक चैरिटी-संचालित मिशन की घोषणा की थी.
इस दौरान उपस्थित दर्शकों में से एक कैरी डेमिल ने कहा, जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले चार अलग-अलग लोगों को देखना दिलचस्प है, क्योंकि उन्होंने अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए सेना के माध्यम से वर्षों तक एक साथ प्रशिक्षण नहीं लिया है. प्रशिक्षण लेने वाले लोगों के बजाय इस एक मिशन को संयोजित करने के लिए आम लोगों को चुना गया. यह आश्चर्यजनक है.
पढ़ें :- स्पेसएक्स का पहला सर्व-नागरिक मिशन होगा लॉन्च, जानिए कैसी हैं तैयारियां
रवाना होने से पहले क्रू मेंबर हेले आर्किनेक्स ने कहा था, मुझे लगता है कि हमारे मिशन के लिए बहुत सारे बिंदु हैं जिसमें से लोगों को सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना मुख्य है. हम कई अलग-अलग तरीकों से सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं.