ETV Bharat / bharat

करीमनगर कार दुर्घटना में 4 की मौत, तीन नाबालिग व कार मालिक गिरफ्तार - करीमनगर कार दुर्घटना में अब तक 4 की मौत

करीमनगर में एक कार दुर्घटना (A car accident in Karimnagar) में चार महिलाओं की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. करीमनगर कस्बे में एक फुटपाथ पर बैठे मजदूरों के समूह में घुसी कार एक नाबालिग लड़का चला (car is driving a minor boy) रहा था. यह घटना रविवार सुबह करीब सात बजे की है.

4 Killed in Karimnagar car accident
करीमनगर सड़क हादसे में चार की मौत
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 8:13 PM IST

करीमनगर : करीमनगर कार दुर्घटना में अब तक 4 की मौत (So far 4 killed in Karimnagar car accident) हो गई है. इस मामले में तीन नाबालिग व कार मालिक गिरफ्तार किए जा चुके हैं. दरअसल, रविवार सुबह फुटपाथ पर बैठे मजदूरों के समूह पर एक नाबालिग लड़के ने कार चढ़ा दी थी. एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य तीन का इलाज चल रहा है. 16 साल का एक लड़का गाड़ी चला रहा था, तभी यह हादसा हुआ.

कार मालिक राजेंद्र प्रसाद और उनके बेटे (नाबालिग) अन्य दो नाबालिग जो कार में थे, दुर्घटना होने पर गिरफ्तार कर लिया गया. करीमनगर सीपी सत्य नारायण ने प्रेस मीट में विस्तार से बताया कि लड़का अपने दो दोस्तों के साथ रोज सुबह स्टेडियम के पास घूमने जाता था. आज भी वे एक कार में स्टेडियम जाने के लिए निकले. जब वे लेबर कॉलोनी पहुंचे तो फॉग के कारण उन्होंने नियंत्रण खो दिया और पैर ब्रेक के बजाय क्लच पर रख दिया जिससे कार की गति करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार फुटपाथ पर मजदूरी कर रही महिलाओं पर चढ़ गई.

करीमनगर सड़क हादसे में चार की मौत

यह भी पढ़ें- जाको राखे साइयां, मार सके न कोय! नवजात को मरा समझ कर माटी देने जा रहे थे परिजन, लौट आए प्राण

घटना के बाद नाबालिग मौके से फरार हो गए और राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने नाबालिगों को पकड़कर पूछताछ की. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कार नाबालिग चला रहा था. उन्होंने कार मालिक को तीन नाबालिगों के साथ गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. नाबालिगों को कार देने के आरोप में राजेंद्र प्रसाद गिरफ्तार हैं.

करीमनगर : करीमनगर कार दुर्घटना में अब तक 4 की मौत (So far 4 killed in Karimnagar car accident) हो गई है. इस मामले में तीन नाबालिग व कार मालिक गिरफ्तार किए जा चुके हैं. दरअसल, रविवार सुबह फुटपाथ पर बैठे मजदूरों के समूह पर एक नाबालिग लड़के ने कार चढ़ा दी थी. एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य तीन का इलाज चल रहा है. 16 साल का एक लड़का गाड़ी चला रहा था, तभी यह हादसा हुआ.

कार मालिक राजेंद्र प्रसाद और उनके बेटे (नाबालिग) अन्य दो नाबालिग जो कार में थे, दुर्घटना होने पर गिरफ्तार कर लिया गया. करीमनगर सीपी सत्य नारायण ने प्रेस मीट में विस्तार से बताया कि लड़का अपने दो दोस्तों के साथ रोज सुबह स्टेडियम के पास घूमने जाता था. आज भी वे एक कार में स्टेडियम जाने के लिए निकले. जब वे लेबर कॉलोनी पहुंचे तो फॉग के कारण उन्होंने नियंत्रण खो दिया और पैर ब्रेक के बजाय क्लच पर रख दिया जिससे कार की गति करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार फुटपाथ पर मजदूरी कर रही महिलाओं पर चढ़ गई.

करीमनगर सड़क हादसे में चार की मौत

यह भी पढ़ें- जाको राखे साइयां, मार सके न कोय! नवजात को मरा समझ कर माटी देने जा रहे थे परिजन, लौट आए प्राण

घटना के बाद नाबालिग मौके से फरार हो गए और राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने नाबालिगों को पकड़कर पूछताछ की. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कार नाबालिग चला रहा था. उन्होंने कार मालिक को तीन नाबालिगों के साथ गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. नाबालिगों को कार देने के आरोप में राजेंद्र प्रसाद गिरफ्तार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.