सांबा: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीती रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सांबा जिले में बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑटो व ट्रक के बीच हुए हादसे में तीन नाबालिगों समेत चार लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गये. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों में एक महिला और 3 बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि देर रात एक ऑटो और ट्रक की टक्कर में दो भाई-बहनों और एक महिला समेत तीन नाबालिगों की मौत हो गयी, जबकि 15 अन्य घायल हो गये. हादसे में मरने वालों की पहचान जसवाल मंडल सांबा के निवासी सुमन कुमारी (40), मुस्कान (6), राहुल (8) और कृष (6) के रूप में हुई है.
पढ़ें: पुलवामा में चंद सेकेंड में ढही दीवार, तीन मजदूरों की मौत, देखें वीडियो
घायलों की पहचान गीता देवी (70), मीनाक्षी देवी (12), वीना देवी (40), उषा देवी (42), रेखा देवी (35), नेहा देवी (26), गीता देवी (34), रितिका (34), ज्योति देवी (30), गरु देवी (48), ज्योति देवी (70), चंपा देवी (58) सभी जसवाल मंडल सांबा और अर्शी देवीके निवासी हैं. नेहा देवी (15) और मनोर की शनि देवी (40) वह सांबा जिले के रहने वाले हैं. एक पुलिस अधिकारी ने दुर्घटना में मौत और घायल होने की पुष्टि की और कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है.