ETV Bharat / bharat

Migrant Labourers of Jharkhand: ताजिकिस्तान में फंसे झारखंड के 36 मजदूर, वीडियो पोस्ट कर वतन वापसी की लगाई गुहार

झारखंड के विभिन्न जिलों के 36 प्रवासी मजदूर ताजिकिस्तान में फंसे हुए हैं. वहां उन्हें कई महीनोें से वेतन भी नहीं मिला है. जिससे उनकी हालत खराब हो गई. उन्होंने मदद की गुहार लगाई है.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 4:52 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: झारखंड के प्रवासी मजदूरों का विदेशों में फंसने का मामला एक बार फिर सामने आया है. इस बार झारखंड के 36 प्रवासी मजदूर ताजिकिस्तान में फंसे हुए हैं. मजदूरों को काम के बदले कंपनी के द्वारा चार महीने से मजदूरी नहीं दी जा रही है. इससे मजदूरों के समक्ष खाने- पीने का संकट उत्पन्न हो गया है. मजदूरों ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर अपनी पीड़ा को साझा करते हुए सरकार से वतन वापसी की गुहार और बकाया मजदूरी की भुगतान किए जाने की मांग की है.

य़े भी पढ़ेंः Giridih Migrant Died in Dubai: गिरिडीह के युसूफ की दुबई में मौत, घर में पसरा मातम

36 प्रवासी मजदूर फंसेः ताजिकिस्तान में गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग और धनबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों के 36 प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. वहां फंसे मजदूरों ने कहा है कि जिस कंपनी में ये मजदूर काम कर रहे थे, उसने चार महीने से मजदूरी नहीं दी है. पैसे के अभाव में मजदूर दाने-दाने को मोहताज हैं.

मजदूरों की मदद के लिए की अपीलः प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले सिकंदर अली ने केंद्र और राज्य सरकार से मजदूरों को मदद किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में झारखंड में आए दिन कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. लोग रोजी- रोटी की तलाश में विदेश जाते हैं. जहां उनको यातनाएं झेलनी पड़ती हैं. ऐसे हालात में मजदूर बड़ी मुश्किल से अपने वतन लौट पाते हैं. ऐसे में सरकार को मजदूरो का पलायन रोकने को लेकर रोजगार की व्यव्स्था करने की जरूरत हैं.

ताजिकिस्तान में ये मजदूर हैं फंसेः जो मजदूर फंसे हैं, उनमें गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड अंतर्गत तुकतुको के खिरोधर महतो, नागेश्वर चौधरी, रामदेव महतो, औरा के सुखदेव महतो, संतोष कुमार, महुरी के गोवर्धन महतो, ढिबरा के जगरनाथ महतो, परतापुर के गणेश महतो, घाघरा के कैलाश महतो, सरिया प्रखंड के अंतर्गत पिपराडीह के डुमरचंद महतो, डुमरी प्रखंड के अंतर्गत कुलगो के शंकर कुमार, सेवाटांड के झरिलाल महतो, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर के बालेश्वर महतो, नागी के महेन्द्र महतो, करगालो के शिवशंकर साव, सारूकुदर के टुकामन महतो, नागेश्वर महतो, केन्दुवाडीह के डेगलाल गंझू, बलकमक्का के दर्शन महतो, उच्चाघाना के प्रकाश महतो, खरना के सुरेश महतो, डेगलाल महतो, महेश महतो, अशोक कुमार, सिरैय के राजेश महतो, बसरिया के सुकर महतो,.टाटीझरिया प्रखंड अंतर्गत जोलमी के दौलत महतो, लालमण महतो, योधा महतो बोकारो जिले के गोमियां प्रखंड अंतर्गत हुरलुंग के नारायण महतो, बालेश्वर महतो, कडमा के दशरथ महतो, अशोक कुमार, करतवारी के प्रकाश महतो, धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड अंतर्गत मानटांड के दिनेश कुमार महतो शामिल हैं.

देखें वीडियो

गिरिडीह: झारखंड के प्रवासी मजदूरों का विदेशों में फंसने का मामला एक बार फिर सामने आया है. इस बार झारखंड के 36 प्रवासी मजदूर ताजिकिस्तान में फंसे हुए हैं. मजदूरों को काम के बदले कंपनी के द्वारा चार महीने से मजदूरी नहीं दी जा रही है. इससे मजदूरों के समक्ष खाने- पीने का संकट उत्पन्न हो गया है. मजदूरों ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर अपनी पीड़ा को साझा करते हुए सरकार से वतन वापसी की गुहार और बकाया मजदूरी की भुगतान किए जाने की मांग की है.

य़े भी पढ़ेंः Giridih Migrant Died in Dubai: गिरिडीह के युसूफ की दुबई में मौत, घर में पसरा मातम

36 प्रवासी मजदूर फंसेः ताजिकिस्तान में गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग और धनबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों के 36 प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. वहां फंसे मजदूरों ने कहा है कि जिस कंपनी में ये मजदूर काम कर रहे थे, उसने चार महीने से मजदूरी नहीं दी है. पैसे के अभाव में मजदूर दाने-दाने को मोहताज हैं.

मजदूरों की मदद के लिए की अपीलः प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले सिकंदर अली ने केंद्र और राज्य सरकार से मजदूरों को मदद किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में झारखंड में आए दिन कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. लोग रोजी- रोटी की तलाश में विदेश जाते हैं. जहां उनको यातनाएं झेलनी पड़ती हैं. ऐसे हालात में मजदूर बड़ी मुश्किल से अपने वतन लौट पाते हैं. ऐसे में सरकार को मजदूरो का पलायन रोकने को लेकर रोजगार की व्यव्स्था करने की जरूरत हैं.

ताजिकिस्तान में ये मजदूर हैं फंसेः जो मजदूर फंसे हैं, उनमें गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड अंतर्गत तुकतुको के खिरोधर महतो, नागेश्वर चौधरी, रामदेव महतो, औरा के सुखदेव महतो, संतोष कुमार, महुरी के गोवर्धन महतो, ढिबरा के जगरनाथ महतो, परतापुर के गणेश महतो, घाघरा के कैलाश महतो, सरिया प्रखंड के अंतर्गत पिपराडीह के डुमरचंद महतो, डुमरी प्रखंड के अंतर्गत कुलगो के शंकर कुमार, सेवाटांड के झरिलाल महतो, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर के बालेश्वर महतो, नागी के महेन्द्र महतो, करगालो के शिवशंकर साव, सारूकुदर के टुकामन महतो, नागेश्वर महतो, केन्दुवाडीह के डेगलाल गंझू, बलकमक्का के दर्शन महतो, उच्चाघाना के प्रकाश महतो, खरना के सुरेश महतो, डेगलाल महतो, महेश महतो, अशोक कुमार, सिरैय के राजेश महतो, बसरिया के सुकर महतो,.टाटीझरिया प्रखंड अंतर्गत जोलमी के दौलत महतो, लालमण महतो, योधा महतो बोकारो जिले के गोमियां प्रखंड अंतर्गत हुरलुंग के नारायण महतो, बालेश्वर महतो, कडमा के दशरथ महतो, अशोक कुमार, करतवारी के प्रकाश महतो, धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड अंतर्गत मानटांड के दिनेश कुमार महतो शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.