ETV Bharat / bharat

दिल्ली : कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार, 24 घंटे में 357 मौतें - दिल्ली में कोरोना से मौत

राजधानी में कोरोना का कुल आंकड़ा अब 10 लाख को पार कर गया है. वहीं, कोरोना से मौत का आंकड़ा शनिवार को साढ़े 300 से ज्यादा है. 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, 24 हजार नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मरीजों की दर 93 हजार को पार कर गई है.

delhi corona
delhi corona
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 8:05 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना के कारण दिल्ली की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. खासकर मौत के आंकड़े चिंतित करने वाले हैं. शनिवार को एक दिन में साढ़े 300 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. 24 घंटे के दौरान हर घंटे 14 से ज्यादा मरीजों ने जान गंवाई है. कोरोना संक्रमण दर शनिवार को 32.27 फीसदी रहा. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 9.26 फीसदी है.

24 घंटे में आए 24,103 नए मामले
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो शनिवार को यह दर 89.35 फीसदी है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 74 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए हैं और कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 10 लाख को पार कर 10,04,782 हो गया है. वहीं, बीते 24 घंटे में 357 मरीजों की मौत हुई है.

delhi corona
सरकारी आंकड़े
पढ़ेंः BJP-कांग्रेस के सवालों पर AAP: दी जमीन, केंद्र ने नहीं लगाए ऑक्सीजन प्लांट

सक्रिय मरीजों 93 हजार से ज्यादा
शनिवार को बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 13,898 हो गया. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.38 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो 24 घंटे के दौरान 22,695 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 8,97,804 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी दिख रही है. पहली बार यह आंकड़ा 93 हजार को पार कर गया है.

पढ़ें-गंगाराम अस्पताल में खत्म होने की कगार पर ऑक्सीजन, दांव पर 100 मरीजों की जान

होम आइसोलेशन में 50 हजार मरीज
दिल्ली में कुल 93,080 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. इधर, होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यह आंकड़ा पहली बार 50 हजार के पार पहुंच गया है. अभी होम आइसोलेशन में 50,285 मरीज हैं. बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कुल 19,622 बेड्स में से 18,063 पर अभी मरीज हैं और 1,559 बेड्स खाली हैं. वहीं, कोविड केयर सेंटर के 5,525 बेड्स में से 483 पर मरीज हैं.

24 घंटे में 74 हजार 702 टेस्ट
कोरोना के कम गंभीर मरीजों के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में अभी 5,042 बेड्स खाली हैं. वहीं, कोविड हेल्थ सेंटर के 196 बेड्स में से 146 बेड्स पर मरीज हैं और 50 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना के कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 24,802 हजार हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 74,702 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 42,346 टेस्ट RTPCR माध्यम और 32,356 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,67,05,947 हो गया है.

नई दिल्ली: कोरोना के कारण दिल्ली की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. खासकर मौत के आंकड़े चिंतित करने वाले हैं. शनिवार को एक दिन में साढ़े 300 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. 24 घंटे के दौरान हर घंटे 14 से ज्यादा मरीजों ने जान गंवाई है. कोरोना संक्रमण दर शनिवार को 32.27 फीसदी रहा. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 9.26 फीसदी है.

24 घंटे में आए 24,103 नए मामले
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो शनिवार को यह दर 89.35 फीसदी है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 74 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए हैं और कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 10 लाख को पार कर 10,04,782 हो गया है. वहीं, बीते 24 घंटे में 357 मरीजों की मौत हुई है.

delhi corona
सरकारी आंकड़े
पढ़ेंः BJP-कांग्रेस के सवालों पर AAP: दी जमीन, केंद्र ने नहीं लगाए ऑक्सीजन प्लांट

सक्रिय मरीजों 93 हजार से ज्यादा
शनिवार को बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 13,898 हो गया. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.38 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो 24 घंटे के दौरान 22,695 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 8,97,804 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी दिख रही है. पहली बार यह आंकड़ा 93 हजार को पार कर गया है.

पढ़ें-गंगाराम अस्पताल में खत्म होने की कगार पर ऑक्सीजन, दांव पर 100 मरीजों की जान

होम आइसोलेशन में 50 हजार मरीज
दिल्ली में कुल 93,080 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. इधर, होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यह आंकड़ा पहली बार 50 हजार के पार पहुंच गया है. अभी होम आइसोलेशन में 50,285 मरीज हैं. बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कुल 19,622 बेड्स में से 18,063 पर अभी मरीज हैं और 1,559 बेड्स खाली हैं. वहीं, कोविड केयर सेंटर के 5,525 बेड्स में से 483 पर मरीज हैं.

24 घंटे में 74 हजार 702 टेस्ट
कोरोना के कम गंभीर मरीजों के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में अभी 5,042 बेड्स खाली हैं. वहीं, कोविड हेल्थ सेंटर के 196 बेड्स में से 146 बेड्स पर मरीज हैं और 50 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना के कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 24,802 हजार हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 74,702 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 42,346 टेस्ट RTPCR माध्यम और 32,356 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,67,05,947 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.