नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना एक बार फिर से अस्पतालों के डॉक्टर, कर्मचारी और अन्य स्टाफ को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है.
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 50 से ज्यादा कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने का पता चला है. इसमें 35 डॉक्टर हैं जबकि 15 स्वास्थ्यकर्मी हैं. पिछले एक सप्ताह ये सभी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.