ETV Bharat / bharat

आईएमए से इस बार पास आउट होंगे 343 कैडेट्स, 12 मित्र देशों को भी मिलेंगे 29 ऑफिसर्स - 9 दिसंबर को आईएमए पासिंग आउट परेड

IMA passing out parade on 9th December 2023 आईएमए पासिंग आउट परेड के बाद इस बार 343 युवा सैन्य अधिकारी देश को मिलेंगे. इस बार 12 मित्र देशों के 29 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट होंगे. 9 दिसंबर को देहरादून में आईएमए पासिंग आउट परेड आयोजित होगी.

Etv Bharat
आईएमए से इस बार पास आउट होंगे 343 कैडेट्स
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 2:00 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): इस साल 9 दिसंबर को आईएमए पासिंग आउट परेड आयोजित होगी. जिसकी तैयारियां आजकल आईएमए में जोरों शोरों से चल रही हैं. इस साल आईएमए से 343 युवा सैन्य अधिकारी पास आउट होंगे. आईएमए से पास आउट होने वाले 343 युवा सैन्य अधिकारियों में कई विदेशी भी हैं.

आईएमए भारतीय सेना की आन बान और शान का प्रतीक है. हर साल आईएमए से सैकड़ों युवा सैन्य अधिकारी देश सेवा के लिए सेना में जाते हैं. इस बार 9 दिसंबर को आईएमए पासिंग आउट परेड होगी. जिसनें एक बार फिर से देश को सेकड़ों युवा सैन्य अधिकारी मिल रहे हैं. आईएमए में इन दिनों पासिंग आउट परेड की तैयारी चल रही है. जिसमें पास आउट होने वाले कैडेट दिन रात पसीना बहा रहे हैं. देहरादून स्थित आईएमए में भी पासिंग आउट परेड की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. पासिंग आउट परेड का मुख्य कार्यक्रम चैटवुड भवन में आयोजित होगा.

पढ़ें- 90 सालों में IMA ने दिये 63 हजार से अधिक युवा जांबाज, गौरवशाली रहा है इतिहास

देहरादून आईएमए अब तक देश को 61646 जवान दे चुका है. इसमें 35 मित्र देशों के 2827 विदेशी ऑफिसर्स भी शामिल हैं. इस बार भारतीय सेना को 343 ऑफिसर मिल रहे हैं. इस बार आईएमए से 12 मित्र देशों के 29 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट होंगे.

पढ़ें- पाकिस्तान की जश्न-ए-आजादी में कड़वाहट भरता ये सबूत, जानें पूरा इतिहास

बता दें देहरादून में आईएमए की स्थापना साल 1932 अक्टूबर महीने में हुई थी. पहली परेड में इस ऐतिहासिक इमारत से 40 जेंटलमैन कैडेट्स ट्रेनिंग लेकर पास आउट हुए थे. इसके लगातार ये संख्या बढ़ती गई. आज देश को यहां से हर साल दो बार होनहार और दुश्मनों के लिए बड़े योद्धा मिलते हैं. बताया जा रहा है कि इस बार की परेड में अगर सब कुछ सही रहा तो गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा ले सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इंवेस्टर्स समिट के लिए शाह 8 दिसंबर को देहरादून पहुंच रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

देहरादून (उत्तराखंड): इस साल 9 दिसंबर को आईएमए पासिंग आउट परेड आयोजित होगी. जिसकी तैयारियां आजकल आईएमए में जोरों शोरों से चल रही हैं. इस साल आईएमए से 343 युवा सैन्य अधिकारी पास आउट होंगे. आईएमए से पास आउट होने वाले 343 युवा सैन्य अधिकारियों में कई विदेशी भी हैं.

आईएमए भारतीय सेना की आन बान और शान का प्रतीक है. हर साल आईएमए से सैकड़ों युवा सैन्य अधिकारी देश सेवा के लिए सेना में जाते हैं. इस बार 9 दिसंबर को आईएमए पासिंग आउट परेड होगी. जिसनें एक बार फिर से देश को सेकड़ों युवा सैन्य अधिकारी मिल रहे हैं. आईएमए में इन दिनों पासिंग आउट परेड की तैयारी चल रही है. जिसमें पास आउट होने वाले कैडेट दिन रात पसीना बहा रहे हैं. देहरादून स्थित आईएमए में भी पासिंग आउट परेड की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. पासिंग आउट परेड का मुख्य कार्यक्रम चैटवुड भवन में आयोजित होगा.

पढ़ें- 90 सालों में IMA ने दिये 63 हजार से अधिक युवा जांबाज, गौरवशाली रहा है इतिहास

देहरादून आईएमए अब तक देश को 61646 जवान दे चुका है. इसमें 35 मित्र देशों के 2827 विदेशी ऑफिसर्स भी शामिल हैं. इस बार भारतीय सेना को 343 ऑफिसर मिल रहे हैं. इस बार आईएमए से 12 मित्र देशों के 29 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट होंगे.

पढ़ें- पाकिस्तान की जश्न-ए-आजादी में कड़वाहट भरता ये सबूत, जानें पूरा इतिहास

बता दें देहरादून में आईएमए की स्थापना साल 1932 अक्टूबर महीने में हुई थी. पहली परेड में इस ऐतिहासिक इमारत से 40 जेंटलमैन कैडेट्स ट्रेनिंग लेकर पास आउट हुए थे. इसके लगातार ये संख्या बढ़ती गई. आज देश को यहां से हर साल दो बार होनहार और दुश्मनों के लिए बड़े योद्धा मिलते हैं. बताया जा रहा है कि इस बार की परेड में अगर सब कुछ सही रहा तो गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा ले सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इंवेस्टर्स समिट के लिए शाह 8 दिसंबर को देहरादून पहुंच रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Last Updated : Dec 6, 2023, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.