श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में चल रहे डीडीसीए चुनाव के चौथे चरण में 34 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा, जिसमें 17 जम्मू और 17 कश्मीर के मंडल में हैं. इसके साथ ही इस चरण में खाली पड़ी 216 पंच सीटों के साथ 50 सरपंच सीटों पर उपचुनाव होगा.
चौथे चरण में केंद्र शासित प्रदेश में कुल 280 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में से 34 पर मतदान होने हैं.
कश्मीर डिवीजन के 17 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 138 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 48 महिलाएं भी हैं, जबकि जम्मू संभाग के 17 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 111 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 34 महिलाएं उम्मीदवार हैं.
चौथे चरण में, 7,17,322 मतदाता हैं . इनमें 3,76,797 पुरुष और 3,40,525 महिलाएं हैं. इनमें से 3,50,149 जम्मू संभाग से हैं और 3,67,173 कश्मीर संभाग से.
इस चरण के लिए पूरे प्रदेश में 1910 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 781 जम्मू संभाग में और 1129 कश्मीर संभाग में हैं.
इन 1910 मतदान केंद्रों में से 212 मतदान केंद्रों पर सरपंच और 219 मतदान केंद्रों पर पंच के रिक्त पदों के लिए मतदान होगा.
इन सभी मतदान केंद्रों में से 1152 अति संवेदनशील हैं, 349 संवेदनशील हैं और 409 को सामान्य रूप से वर्गीकृत किया गया है.
चौथे चरण के लिए मतदान 7 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शुरू होगा और दोपहर 2 तक चलेगा. चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर तभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.
पढ़ें-जम्मू कश्मीर में डीडीसी के दूसरे चरण का मतदान समाप्त, 48.62 फीसदी मतदान
कोविड -19 महामारी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं सहित सभी हितधारकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर और फेस मास्क की व्यवस्था की गई है. इस दौरान पोलिंग स्टेशन पर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग को कड़ाई से लागू किया जाएगा.
इसके अलावा कश्मीरी प्रवासियों के लिए महिला कॉलेज गांधीनगर, जम्मू और गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल उधमपुर में विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : पहले चरण में 51.76 फीसद मतदान