ETV Bharat / bharat

Andhra Train Accident : आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे के बाद अब तक 33 ट्रेनें रद्द, 6 ट्रेनों के समय में बदलाव - vizianagaram train accident update

रेल अधिकारियों ने बताया कि विजयनगरम जिले में दो ट्रेनों की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है और 11 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर... (33 trains cancelled, Heavy collision between two trains in Vizianagaram, Andhra train accident)

Andhra Pradesh Train Tragedy
आंध्र प्रदेश रेल हादसे से 33 ट्रेनें रद्द
author img

By ANI

Published : Oct 30, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Oct 30, 2023, 10:25 AM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस हादसे के बाद रेलवे ने सुरक्षा के लिहाज और राहत कार्य के जारी रहने से अब तक 33 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और छह अन्य ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी मीडिया को दी है. ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिस्वजीत साहू ने कहा कि इस दुर्घटना के बाद 24 ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया गया है और 11 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है.

  • VIDEO | Drone visuals from the accident site on Howrah-Chennai line in Vizianagaram district of Andhra Pradesh, where two trains collided on Sunday claimed 13 lives.

    STORY | AP train Accident: Toll rises to 13 while 50 injured

    READ | https://t.co/t8UVELN7ZI pic.twitter.com/jMMIW38oy6

    — Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस हादसे के बाद मुख्य जनसंपर्क ने पुष्टि करते हुए कहा कि वाल्टेयर के कंटाकापल्ली और अलमनाडा स्टेशनों के बीच दो यात्री ट्रेनों के बीच हुई टक्कर के बाद से कुल 33 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा आज कई ट्रेनों के मार्ग के साथ-साथ 2 ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया है. ये सारे बदलाव आज तड़के किए गये हैं. ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, शालीमार (12842) और अलेप्पी से धनबाद (13352) का समय आज पुनर्निर्धारित किया गया है. बता दें, रविवार शाम को हुई इस रेल दुर्घटना में पैसेंजर ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

  • VIDEO | Andhra Pradesh Train Accident: Rescue operations underway in Vizianagaram.

    At least eight persons died and around 20 were injured after two trains collided in Vizianagaram district on the Howrah-Chennai line on Sunday evening. pic.twitter.com/KYy1qZFeg0

    — Press Trust of India (@PTI_News) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, रविवार शाम को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में विशाखापत्तनम-रगड़ा यात्री ट्रेन के उसी मार्ग पर जा रही विशाखापत्तनम-रगड़ा ट्रेन से टकराने के बाद डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे 14 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हैं. डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बताया कि हादसे में पैसेंजर ट्रेन के 3 डिब्बे शामिल थे. वहीं, बचाव अभियान अभी भी जारी है. मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच गईं है. सहायता और एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचित किया गया है.

  • VIDEO | “11 people have died (in the Andhra Pradesh train accident) and around 50 others are injured. The victims with simple injuries were treated at a nearby hospital, whereas those with grievous injuries are undergoing treatment at hospitals in Vizianagaram and Visakhapatnam,”… pic.twitter.com/yJNe4VoKXc

    — Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-

Andhra train accident Death toll: आंध्र रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 14, 50 से ज्यादा घायल

अमरावती: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस हादसे के बाद रेलवे ने सुरक्षा के लिहाज और राहत कार्य के जारी रहने से अब तक 33 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और छह अन्य ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी मीडिया को दी है. ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिस्वजीत साहू ने कहा कि इस दुर्घटना के बाद 24 ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया गया है और 11 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है.

  • VIDEO | Drone visuals from the accident site on Howrah-Chennai line in Vizianagaram district of Andhra Pradesh, where two trains collided on Sunday claimed 13 lives.

    STORY | AP train Accident: Toll rises to 13 while 50 injured

    READ | https://t.co/t8UVELN7ZI pic.twitter.com/jMMIW38oy6

    — Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस हादसे के बाद मुख्य जनसंपर्क ने पुष्टि करते हुए कहा कि वाल्टेयर के कंटाकापल्ली और अलमनाडा स्टेशनों के बीच दो यात्री ट्रेनों के बीच हुई टक्कर के बाद से कुल 33 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा आज कई ट्रेनों के मार्ग के साथ-साथ 2 ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया है. ये सारे बदलाव आज तड़के किए गये हैं. ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, शालीमार (12842) और अलेप्पी से धनबाद (13352) का समय आज पुनर्निर्धारित किया गया है. बता दें, रविवार शाम को हुई इस रेल दुर्घटना में पैसेंजर ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

  • VIDEO | Andhra Pradesh Train Accident: Rescue operations underway in Vizianagaram.

    At least eight persons died and around 20 were injured after two trains collided in Vizianagaram district on the Howrah-Chennai line on Sunday evening. pic.twitter.com/KYy1qZFeg0

    — Press Trust of India (@PTI_News) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, रविवार शाम को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में विशाखापत्तनम-रगड़ा यात्री ट्रेन के उसी मार्ग पर जा रही विशाखापत्तनम-रगड़ा ट्रेन से टकराने के बाद डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे 14 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हैं. डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बताया कि हादसे में पैसेंजर ट्रेन के 3 डिब्बे शामिल थे. वहीं, बचाव अभियान अभी भी जारी है. मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच गईं है. सहायता और एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचित किया गया है.

  • VIDEO | “11 people have died (in the Andhra Pradesh train accident) and around 50 others are injured. The victims with simple injuries were treated at a nearby hospital, whereas those with grievous injuries are undergoing treatment at hospitals in Vizianagaram and Visakhapatnam,”… pic.twitter.com/yJNe4VoKXc

    — Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-

Andhra train accident Death toll: आंध्र रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 14, 50 से ज्यादा घायल

Last Updated : Oct 30, 2023, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.