पश्चिमी गोदावरी : आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के लिंगपालेम में करीब 300 से ज्यादा आवारा कुत्तों को जहर देकर मार डाला गया. पशु अधिकार समूह की कोषाध्यक्ष चल्लापल्ली श्रीलता ने आरोप लगाया कि पंचायत अधिकारियों ने ऐसा किया है. पंचायत अधिकारियों के खिलाफ धर्माजीगुडेम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और गहन जांच करने वाले आरडीओ ने कहा कि वह जिला कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपेंगे. पुलिस ने कहा कि कुत्तों के शवों का शव परीक्षण किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनकी मौत किस वजह से हुई.
यह भी पढ़ें-'ऐसा न हो कि बच्चे कहें मेरा बाप चोर था', बोलीं मेनका गांधी
प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि आवारा पशुओं को खत्म करने के लिए जहर के इंजेक्शन एक स्थानीय मेडिकल स्टोर से खरीदे गए थे. पंचायत सचिव ने बताया कि पंचायत में कुत्ते अक्सर हमला करते रहते हैं. उसने कहा कि उसे नहीं पता कि कुत्तों को किसने मारा है और उन्होंने धर्माजीगुडेम थाने में शिकायत दर्ज कराई है.