बेलगावी (कर्नाटक): बेलगावी जिले के तुरानुरु गांव में लगातार मौतें हो रही हैं, जिससे लोग चिंतित हैं. पिछले 45 दिनों में 30 लोगों की मौत हो चुकी है. मौतों को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ रही हैं.
सुनने को मिल रहा है कि गांव की देवी दुर्गादेवी की मूर्ति खंडित कर दी गई थी, जिस वजह से ये हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि देवी की मूर्ति खंडित होने से गांव में प्रतिदिन एक व्यक्ति की मौत हो रही है.
इसके चलते ग्रामीणों ने मंदिर के पुजारी की सलाह के अनुसार हवन, अभिषेक करके देवी को शांत करने का निर्णय लिया. साथ ही गांव में हर मंगलवार को देवी की पूजा करने और उस दिन कोई काम न करके घर पर ही देवी का जाप करने का निर्णय लिया है. पुजारी की सलाह पर ग्रामीणों ने पिछले 15 दिनों से देवी के गर्भगृह का दरवाजा बंद कर दिया है. पुजारियों के आने पर ही गर्भगृह खोला जाता है और देवी की पूजा की जाती है.
ग्रामीणों ने इस माह की 15 तारीख को देवी का मेला आयोजित करने का निर्णय लिया है. मेले के अवसर पर होम, हवन, कुम्भ मेला, देवी को पुष्प अर्पित किए जाएंगे. उन्होंने देवी को प्रसन्न करने के लिए भेड़ के बच्चे की बलि देने की भी पेशकश की है.
ईटीवी भारत ने बेलगावी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश कोनी से संपर्क किया. उनका कहना है कि 'मैंने मीडिया में देखा है कि पिछले डेढ़ महीने में तुरानुरु गांव में 30 मौतें हुई हैं. मैं तुरंत रामदुर्गा तालुक स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करूंगा. मैं यह भी सुझाव दूंगा कि गांव में स्वास्थ्य जागरुकता और निरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाए. मैं खुद तुरानुरु गांव जाकर जांच करूंगा. सभी ग्रामीणों को बिना डरे बहादुर बनना चाहिए. किसी को चिंता नहीं होनी चाहिए.'