नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैबिनेट का विस्तार किया. यह उनके दूसरे कार्यकाल का यह पहला विस्तार है. 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इनमें से 30 लोकसभा के और 11 राज्यसभा के सदस्य हैं. दो सदस्य अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. ये हैं असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और भाजपा तमिलनाडु के अध्यक्ष एल मुरुगन. सोनोवाल असम विधानसभा के सदस्य हैं.
इस मंत्रिपरिषद विस्तार में कुल 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्री बनाए गए हैं.
राज्यसभा के जिन सदस्यों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, उनमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता नारायण नारायण राणे, जद (यू) अध्यक्ष आरसीपी सिंह, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, हरदीप पुरी, मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला शामिल हैं.
भाजपा के राजीव चंद्रशेखर, बीएल वर्मा, भागवत कराड को राज्य मंत्री बनाया गया है और ये तीनों मंत्री राज्यसभा के सदस्य हैं.
लोकसभा के जिन सदस्यों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है उनमें भाजपा के डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, किरेन रिजिजू, आरके सिंह, जी किशन रेड्डी और अनुराग ठाकुर तथा लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) के नेता पशुपति कुमार पारस शामिल हैं.
इनके अलावा, अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल, भाजपा के एसपी सिंह बघेल, शोभा कारंदलाजे, भानू प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना जारदोश, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, अजय कुमार, चौहान देवूसिंह, भगवंत खूबा, भारती पवार, पंकज चौधरी, शांतनु ठाकुर, मुंजपारा महेंद्रभाई, निशीथ प्रामाणिक, ए नारायणस्वामी, कपिल पाटिल, राजकुमार रंजन सिंह, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराड, बिश्वेसर टुडू और जॉन बारला भी लोकसभा सदस्य हैं जो राज्य मंत्री बने हैं.
ये भी पढ़ें : कैबिनेट विस्तार, पूरी जानकारी यहां पाएं