श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में सुरक्षा बलों ने 30 किलोग्राम का एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कल देर शाम श्रीनगर के बाहरी इलाके में तंगपुरा बांध के पास 30 किलोग्राम आईईडी का पता चलने पर सुरक्षा बलों ने एक बड़ा आतंकी हमला होने से बचा लिया.
समय पर बरामदगी ने घाटी में सुरक्षा स्थिति को अस्थिर करने के लिए आतंकवादियों और उनके कुछ समर्थकों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया.
सेना के विश्वसनीय इनपुट के आधार पर, 24 आरआर और स्थानीय पुलिस द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके कारण राजमार्ग से 700 मीटर दूर 30 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें- पेगासस विवाद : जेपीसी जांच से क्यों डर रही सरकार ?
आज सुबह सेना के बम दस्ते ने आईईडी को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया. तंगपुरा में तलाशी अभियान जारी है.
इस मामले में ईटीवी भारत से रक्षा प्रवक्ता कर्नल इमरान मौसवी ने खास बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सोमवार, विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद सेना के कुत्तों और बम निरोधक दस्ते ने तंगपुरा इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया और 30 किलो आईईडी बरामद किया.
(एजेंसी इनपुट)