अमृतसर: अक्सर सीमा पार ड्रोन की मदद से पाकिस्तान की ओर से मादक पदार्थ हेरोइन की भारत में तस्करी की जाती रही है, लेकिन अब इस तस्करी के लिए बीएसएफ की तत्परता के कारण तस्कर नए रास्ते तलाश रहे हैं. ताजा मामले में सीमावर्ती जिले अमृतसर से स्पेशल टास्क फोर्स ने करोड़ों की हेरोइन के साथ तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह हेरोइन ड्रोन से नहीं बल्कि नदी के रास्ते लाई गई थी.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आधी रात के करीब एसटीएफ को पाकिस्तान से 41 किलो हेरोइन आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एआईजी एसटीएफ की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने रामदास सेक्टर में कार्रवाई करते हुए हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की. पकड़े गए तस्कर अमृतसर के रामदास इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
तस्कर सीमा पार से लाई गई खेप ले जा रहे थे. शुरुआती पूछताछ में तस्करों ने बताया कि फिरोजपुर में पकड़े गए पाकिस्तानी तस्करों की तरह नदी के रास्ते उनके पास यह खेप भेजी जा रही थी. आपको बता दें कि अगस्त महीने में पकड़ी गई हेरोइन की यह सबसे बड़ी खेप है.
पिछले दिनों सीमावर्ती क्षेत्र से बरामद हुई थी हेरोइन: आपको बता दें कि पड़ोसी देशों में भारत के दुश्मन पंजाब के विभिन्न सीमावर्ती जिलों में नापाक हरकतों को अंजाम देने की फिराक में हैं और ऐसा ही पिछले दिनों हुआ जब बीएसएफ और काउंटर इंटेलिजेंस ने मिलकर फिरोजपुर सेक्टर में 29 किलो हेरोइन बरामद की.
इसके साथ ही दो पाकिस्तानी तस्कर भी पकड़े गए, जो ड्रम में टायर डालकर सतलुज नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे. इस संबंध में पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने भी ट्वीट कर जानकारी साझा की. उन्होंने बीएसएफ और पंजाब पुलिस के इस संयुक्त ऑपरेशन की सफलता पर खुशी भी जताई.