धनबाद: धनबाद रेलमंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर शुक्रवार की शाम एक भयावह दुर्घटना घटी है. जहां 12301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम प्लेटफार्म संख्या दो पर मालगाड़ी खड़ी थी, जबकि आसनसोल गोमो ईएमयू ट्रेन गोमो आ रही थी. इस बीच हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या तीन से पार कर रही थी, जबकि ईएमयू ट्रेन प्लेटफार्म संख्या चार पर धनबाद से आ रही थी.
ये भी पढ़ें: People Thrown From Running Train: चलती ट्रेन से दो यात्रियों को फेंका, एक की मौत
आसनसोल गोमो मेमू ट्रेन से उतरे थे लोग: कहा जा रहा है कि यात्री आसनसोल गोमो मेमू ट्रेन से उतरे थे और पटरी पार कर रहे थे. इसी दौरान राजधानी एक्सप्रेस आ गई जिसकी चपेट में तीनों लोग आ गए. हादसे के बाद राजधानी एक्सप्रेस काफी देर तक रुकी रही. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. हादसे के बाद अप लाइन पर ट्रेन बाधित हो गयी, जिसके कारण ट्रेनों को डाउन लाइन से भेजी जा रही है.
फिलहाल नहीं हो सकी है शवों की पहचान: फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है, आशंका यह भी जतायी जा रही की मृतक गोमो या आसपास के रहने वाले थे. राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई मौत की खबर सुनकर आरपीएफ, गोमो रेल पुलिस सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिलहाल गोमो रेल पुलिस ने शवों को जब्त कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.