ETV Bharat / bharat

Bharat Biotech Intranasal Vaccine : 'कोविड के 'इंट्रानेजल' टीके की तीन लाख खुराक अस्पतालों को भेजी गई'

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा एल्ला ने कहा कि 'इंट्रानेजल' टीके की तीन लाख खुराक अस्पतालों को भेजी गई हैं. नाक के जरिए दिए जा सकने वाले दुनिया के पहले टीके 'इनकोवैक' को 26 जनवरी को लांच किया गया था.

Bharat Biotech Intranasal Vaccine
इंट्रानेजल वैक्सीन
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 7:25 PM IST

नई दिल्ली : भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने दो दिन पहले कुछ अस्पतालों को अपने 'इंट्रानेजल' (नाक से दिया जाने वाला) कोविड-रोधी टीके की तीन लाख खुराक भेजी हैं. कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा एल्ला ने रविवार को यह जानकारी दी.

  • We have just dispatched nasal vaccines 2 days ago to the hospitals. Let’s see: Dr Krishna Ella, CMD, Bharat Biotech on the price of nasal-vaccines pic.twitter.com/zDrfDpGghn

    — ANI (@ANI) February 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वह यहां एक कार्यक्रम के इतर बोल रहे थे, जिसमें बेंगलुरु में एक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय से संबद्ध 'मेडिसन ग्लोबल हेल्थ इंस्टिट्यूट' (जीएचआई) और एल्ला फाउंडेशन के बीच द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे.

नाक के जरिए दिए जा सकने वाले दुनिया के पहले टीके 'इनकोवैक' को 26 जनवरी को लांच किया गया था. 'इनकोवैक' की कीमत निजी क्षेत्र के लिए 800 रुपये और भारत सरकार तथा राज्य सरकारों को आपूर्ति के लिए 325 रुपये है.

कृष्णा ने कहा, 'हमने दो दिन पहले कुछ अस्पतालों को दुनिया के पहले इंट्रानेजल कोविड-रोधी टीके की तीन लाख खुराक भेजी हैं.' इस बीच, भारत बायोटेक के कार्यकारी अध्यक्ष ने भारतीय दवाओं के संबंध में 'एक गुणवत्ता, एक मानक' सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्य दवा नियामक निकायों को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के साथ विलय करने का भी सुझाव दिया.

पिछले कुछ महीनों में भारतीय दवाओं की गुणवत्ता को लेकर उठाए जा रहे सवालों की पृष्ठभूमि में रविवार को उनकी यह टिप्पणी आई है. ताजा उदाहरण शुक्रवार का है, जब तमिलनाडु स्थित 'ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर' ने अमेरिका में कथित रूप से आंख की रोशनी जाने से जुड़े मामले में अपने सभी 'आई ड्रॉप' को वापस लेने का कदम उठाया.

इससे पहले, पिछले साल गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर भारत निर्मित 'कफ सीरप' पीने से बच्चों की मौत का मामला सामने आया था. कृष्णा एल्ला ने कहा कि कुछ मामलों के लिए पूरे भारतीय दवा उद्योग को बदनाम नहीं किया जा सकता है.

पढ़ें- Nasal Vaccine : दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन के बारे में जानें सबकुछ

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने दो दिन पहले कुछ अस्पतालों को अपने 'इंट्रानेजल' (नाक से दिया जाने वाला) कोविड-रोधी टीके की तीन लाख खुराक भेजी हैं. कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा एल्ला ने रविवार को यह जानकारी दी.

  • We have just dispatched nasal vaccines 2 days ago to the hospitals. Let’s see: Dr Krishna Ella, CMD, Bharat Biotech on the price of nasal-vaccines pic.twitter.com/zDrfDpGghn

    — ANI (@ANI) February 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वह यहां एक कार्यक्रम के इतर बोल रहे थे, जिसमें बेंगलुरु में एक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय से संबद्ध 'मेडिसन ग्लोबल हेल्थ इंस्टिट्यूट' (जीएचआई) और एल्ला फाउंडेशन के बीच द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे.

नाक के जरिए दिए जा सकने वाले दुनिया के पहले टीके 'इनकोवैक' को 26 जनवरी को लांच किया गया था. 'इनकोवैक' की कीमत निजी क्षेत्र के लिए 800 रुपये और भारत सरकार तथा राज्य सरकारों को आपूर्ति के लिए 325 रुपये है.

कृष्णा ने कहा, 'हमने दो दिन पहले कुछ अस्पतालों को दुनिया के पहले इंट्रानेजल कोविड-रोधी टीके की तीन लाख खुराक भेजी हैं.' इस बीच, भारत बायोटेक के कार्यकारी अध्यक्ष ने भारतीय दवाओं के संबंध में 'एक गुणवत्ता, एक मानक' सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्य दवा नियामक निकायों को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के साथ विलय करने का भी सुझाव दिया.

पिछले कुछ महीनों में भारतीय दवाओं की गुणवत्ता को लेकर उठाए जा रहे सवालों की पृष्ठभूमि में रविवार को उनकी यह टिप्पणी आई है. ताजा उदाहरण शुक्रवार का है, जब तमिलनाडु स्थित 'ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर' ने अमेरिका में कथित रूप से आंख की रोशनी जाने से जुड़े मामले में अपने सभी 'आई ड्रॉप' को वापस लेने का कदम उठाया.

इससे पहले, पिछले साल गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर भारत निर्मित 'कफ सीरप' पीने से बच्चों की मौत का मामला सामने आया था. कृष्णा एल्ला ने कहा कि कुछ मामलों के लिए पूरे भारतीय दवा उद्योग को बदनाम नहीं किया जा सकता है.

पढ़ें- Nasal Vaccine : दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन के बारे में जानें सबकुछ

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.