मेरठ : जिले के हस्तिनापुर के अयोध्यापुरी मंडप में 3 दिवसीय कृषक संगम कार्यक्रम की शुरुआत हुई. जैविक खेती में नई क्रांति को लेकर भारतीय किसान संघ की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है. इस दौरान कृषि प्रदर्शनी भी लगाई गई है. इसका शुभारंभ भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी और राष्ट्रीय महामंत्री मोहिनी मोहन सिंह ने किया. इस कार्यक्रम में तेलंगाना, यूपी, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार और तमिलनाडु समेत कई राज्यों के लगभग 5 हजार किसान हिस्सा ले रहे हैं. इसमें किसानों काे जैविक खेती की जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि महाभारत कालीन हस्तिनापुर में यह आयोजन हाे रहा है. इस मौके पर देश के अलग-अलग प्रांतों से पहुंचे किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उड़ीसा के किसान राेहिता प्रधान ने बताया कि जैविक खेती समय की जरूरत है. सभी किसानों काे इस ओर ध्यान देना चाहिए. उड़ीसा के ही किसान प्रभात कुमार दास ने बताया कि सरकार को गौ आधारित जैविक खेती के लिए किसानों काे बाजार उपलब्ध कराना चाहिए. किसानों ने कहा कि अगर किसानों को मार्केट उपलब्ध हो जाए तो निश्चित ही किसान जैविक खेती में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी कर सकेंगे.
इस दौरान यूपी के औरैया के प्रवीन पालीवाल, मेरठ के सुनील पोसवाल और एमपी के बिहारी लाल साह ने किसानों की परेशानियाें से भी अवगत कराया. 19 मार्च को समापन के अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत किसानों काे संबोधित करेंगे. अयोध्यापुरी मंडप में किसान प्रदर्शनी भी लगाई गई है. भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी और राष्ट्रीय महामंत्री मोहिनी मोहन सिंह ने इसका शुभारंभ किया. प्रदर्शनी में जैविक खेती करने वाले किसान अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : मेरठ के एलएलआर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में हिंदी माध्यम से शुरू हो गई एमबीबीएस की पढ़ाई