नई दिल्ली : दिल्ली के 28 फीसद परिवारों में एक या एक से अधिक लोगों में फ्लू के लक्षण पाए गए हैं. इन्हें बुखार, बहती हुई नाक, गले में खराश जैसी समस्याएं हैं. एक सर्वे में यह खुलासा हुआ है.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की हाल में हुई एक बैठक के दौरान विशेषज्ञों ने कहा था कि फ्लू एवं कोविड-19 के लक्षण एक जैसे हैं और दिल्ली सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रण में रखने के लिए व्यापक जांच जारी रखनी चाहिए.
सर्वेक्षण में शामिल दिल्ली के 72 फीसदी दिल्ली के निवासियों ने कहा कि उनके घर में किसी को भी फ्लू जैसे लक्षण नहीं हैं. सर्वेक्षण में कहा गया है कि कुल मिलाकर, दिल्ली के 28% परिवारों में एक या एक से अधिक लोगों के फ्लू के लक्षण पाए गये हैं.
सर्वेक्षण में भाग लेने वालों से उनके घरों में बुखार, नाक बहना, खांसी, सिरदर्द या शरीर में दर्द जैसे फ्लू जैसे लक्षणों वाले व्यक्तियों की संख्या के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में दिल्ली के छह फीसदी लोगों ने कहा कि मौजूदा समय में फ्लू जैसे लक्षणों वाले 'चार या अधिक व्यक्ति' हैं. 11 प्रतिशत ने कहा कि उनके समान लक्षणों वाले दो-तीन व्यक्ति हैं.
सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि अस्पतालों में हर दिन वायरल संक्रमण के कम से कम 50-60 मामले सामने आ रहे हैं. इसके लिए बड़े पैमाने पर शहर में अत्यधिक गर्मी और अत्यधिक वर्षा के साथ बदलते मौसम के लक्षणों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग पर शिवसेना का हमला- मुंह से झाग, किसके?
इससे पहले 19 अगस्त को एक सर्वे जारी किया था. इस सर्वे में कहा गया था कि दिल्ली के 41 फीसदी परिवारों ने कहा कि उनके एक या एक से अधिक सदस्य इस समय फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित हैं. हालांकि 59 फीसदी नागरिकों ने संकेत दिया है कि उनके घर में फ्लू जैसे लक्षणों वाला कोई नहीं है.
(पीटीआई)