ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : 27 साल के कांग्रेस नेता को लगाई गई वैक्सीन, सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की तो मचा हड़कंप - छत्तीसगढ़ न्यूज

कोरबा के बांकीमोंगरा क्षेत्र के दो केंद्रों में 18 प्लस के कुछ युवाओं को कोरोना का टीका 1 मई से पहले ही लगा दिया गया. जिसकी तस्वीरें कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं. जब यह खबर मुख्यालय के अधिकारियों तक पहुंची, तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में टीकाकरण बंद करने के आदेश दिए गए.

korba
korba
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 10:08 PM IST

कोरबा : जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां 27 साल के युवा कांग्रेस के नेता को कोरोना टीका लगाने का मामला सामने आया है. युवा नेता मधुसूदन दास ने कोरोना का टीका सोमवार यानी 26 अप्रैल को ही लगवा लिया. जबकि 18 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकारण एक मई से होना है. अब इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जब यह खबर मुख्यालय के अधिकारियों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया.

युवा कांग्रेस के नेता ने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. जब लोगों ने पूछा कि 18 वर्ष से ज्यादा के लोगों को 1 मई से टीका लगाया जाना है, आपको वैक्सीन पहले कैसे लगी ? युवा नेता ने जवाब दिया, कहा- 'हमारे क्षेत्र में यह शुरू कर दिया गया है'. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांकीमोंगरा और कटाइनार के टीकाकरण केंद्रों में 18 प्लस के कुछ लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया है.

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन में गड़बड़ी.

केंद्र के प्रभारी ने कहा जोन प्रभारी का आदेश था

इस विषय में ईटीवी भारत की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांकीमोंगरा में टीकाकरण प्रभारी प्रेरणा दत्त से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जोन प्रभारी तपन तिवारी के द्वारा 18 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण करने को कहा गया था. जिसके कारण हमने ऐसे युवाओं को टीका लगाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते भीड़ बढ़ गई, इसके बाद फिर से दोबारा आदेश आया कि सिर्फ 45 वर्ष से अधिक के लोगों को ही टीका लगाना है. जिसके बाद हमने 18 प्लस के युवाओं का टीकाकरण बंद कर दिया.

18 प्लस को टीका 1 मई से ही लगेगा, जांच कराएंगे

इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने जब जिला टीकाकरण अधिकारी कुमार पुष्पेश से बात की तो उन्होंने कहा '18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम उम्र वालों को टीका 1 मई से ही लगाया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होंगे. बांकीमोंगरा में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाए जाने की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा. इस मामले की जांच करेंगे'.

सूचना मिलते ही क्षेत्र के अन्य लोग भी टीका लगाने पहुंचे

बांकीमोंगरा क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई कि 18 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर खबरों और तस्वीरों को देखकर टीका लगवाने लोग केंद्र पहुंच गए, लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा. लोगों ने यह भी कहा कि यह बड़ी लापरवाही है. पहले तो कई युवाओं को टीका लगा दिया गया. अब कहा जा रहा है कि 1 तारीख से टीका लगेगा.

बड़ी लापरवाही उजागर

बाकीमोंगरा क्षेत्र के दो केंद्रों में इस तरह की लापरवाही सामने आई है. हालांकि, जिला मुख्यालय के अधिकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली. उन्होंने टीकाकरण बंद करवा दिया, लेकिन इस लापरवाही की शुरुआत कहां से हुई यह जांच का विषय है.

पढ़ेंः ऑनलाइन पूरी हुईं शादी की रश्में, नेगेटिव रिपोर्ट आने पर होंगे सात फेरे

कोरबा : जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां 27 साल के युवा कांग्रेस के नेता को कोरोना टीका लगाने का मामला सामने आया है. युवा नेता मधुसूदन दास ने कोरोना का टीका सोमवार यानी 26 अप्रैल को ही लगवा लिया. जबकि 18 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकारण एक मई से होना है. अब इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जब यह खबर मुख्यालय के अधिकारियों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया.

युवा कांग्रेस के नेता ने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. जब लोगों ने पूछा कि 18 वर्ष से ज्यादा के लोगों को 1 मई से टीका लगाया जाना है, आपको वैक्सीन पहले कैसे लगी ? युवा नेता ने जवाब दिया, कहा- 'हमारे क्षेत्र में यह शुरू कर दिया गया है'. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांकीमोंगरा और कटाइनार के टीकाकरण केंद्रों में 18 प्लस के कुछ लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया है.

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन में गड़बड़ी.

केंद्र के प्रभारी ने कहा जोन प्रभारी का आदेश था

इस विषय में ईटीवी भारत की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांकीमोंगरा में टीकाकरण प्रभारी प्रेरणा दत्त से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जोन प्रभारी तपन तिवारी के द्वारा 18 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण करने को कहा गया था. जिसके कारण हमने ऐसे युवाओं को टीका लगाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते भीड़ बढ़ गई, इसके बाद फिर से दोबारा आदेश आया कि सिर्फ 45 वर्ष से अधिक के लोगों को ही टीका लगाना है. जिसके बाद हमने 18 प्लस के युवाओं का टीकाकरण बंद कर दिया.

18 प्लस को टीका 1 मई से ही लगेगा, जांच कराएंगे

इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने जब जिला टीकाकरण अधिकारी कुमार पुष्पेश से बात की तो उन्होंने कहा '18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम उम्र वालों को टीका 1 मई से ही लगाया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होंगे. बांकीमोंगरा में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाए जाने की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा. इस मामले की जांच करेंगे'.

सूचना मिलते ही क्षेत्र के अन्य लोग भी टीका लगाने पहुंचे

बांकीमोंगरा क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई कि 18 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर खबरों और तस्वीरों को देखकर टीका लगवाने लोग केंद्र पहुंच गए, लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा. लोगों ने यह भी कहा कि यह बड़ी लापरवाही है. पहले तो कई युवाओं को टीका लगा दिया गया. अब कहा जा रहा है कि 1 तारीख से टीका लगेगा.

बड़ी लापरवाही उजागर

बाकीमोंगरा क्षेत्र के दो केंद्रों में इस तरह की लापरवाही सामने आई है. हालांकि, जिला मुख्यालय के अधिकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली. उन्होंने टीकाकरण बंद करवा दिया, लेकिन इस लापरवाही की शुरुआत कहां से हुई यह जांच का विषय है.

पढ़ेंः ऑनलाइन पूरी हुईं शादी की रश्में, नेगेटिव रिपोर्ट आने पर होंगे सात फेरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.