मुंबई : महाराष्ट्र में कोविड मरीजों के इलाज में अहम दवा समझी जाने वाली रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने गोरेगांव में हो रही इंजेक्शन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया.
पढ़ेंः इफ्तार पार्टी में उड़ीं कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां, 500 से ज्यादा हुए शामिल
जानकारी के मुताबिक, मोतीलाल नगर के एक होटल में मुंबई क्राइम ब्रांच ने छापा मारी की. इस दौरान होटल के किचन से पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की 26 शीशियां जब्त की हैं. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि ये लोग इंजेक्शन को 20,000 से 25,000 रुपये प्रति शीशी बेच रहे थे. पुलिस उन पांचों लोगों से पूछताछ कर रही है.